शाजापुर, 11 दिसंबर. ग्राम पनवाड़ी स्थित सेंट मैरी स्कूल में गत दिवस कक्षा 5वीं की छात्रा के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. इस संबंध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई द्वारा शाजापुर जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की गई है.
ज्ञापन में नगर मंत्री पवन गुर्जर ने बताया कि विगत दिनों पनवाड़ी स्थित सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल में कक्षा 5वीं की छात्रा के साथ शिक्षक-शिक्षिका द्वारा मारपीट की गई. मारपीट से सहमी बच्ची ने पेशाब कर ली, इसके बाद भी जिम्मेदारों ने उसे घर नहीं जाने दिया. इस घटना से भयभीत होकर छात्रा ने स्कूल आना छोड़ दिया है. शर्मसार करने वाली यह घटना बेहद निंदनीय है. जिसको लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता द्वारा स्कूल प्रबंधक एवं प्राचार्य के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी व पुलिस प्रशासन से मांग की गई कि दोषियों पर उचित कार्यवाही की जाए तथा स्कूल की मान्यता रद्द की जाए.