सेंट मैरी स्कूल प्रबंधन पर छात्रा से मारपीट का आरोप

शाजापुर, 11 दिसंबर. ग्राम पनवाड़ी स्थित सेंट मैरी स्कूल में गत दिवस कक्षा 5वीं की छात्रा के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. इस संबंध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई द्वारा शाजापुर जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की गई है.

ज्ञापन में नगर मंत्री पवन गुर्जर ने बताया कि विगत दिनों पनवाड़ी स्थित सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल में कक्षा 5वीं की छात्रा के साथ शिक्षक-शिक्षिका द्वारा मारपीट की गई. मारपीट से सहमी बच्ची ने पेशाब कर ली, इसके बाद भी जिम्मेदारों ने उसे घर नहीं जाने दिया. इस घटना से भयभीत होकर छात्रा ने स्कूल आना छोड़ दिया है. शर्मसार करने वाली यह घटना बेहद निंदनीय है. जिसको लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता द्वारा स्कूल प्रबंधक एवं प्राचार्य के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी व पुलिस प्रशासन से मांग की गई कि दोषियों पर उचित कार्यवाही की जाए तथा स्कूल की मान्यता रद्द की जाए.

Next Post

मैनिट के छात्रों ने किया शक्ति कैफे का शुभारंभ 

Wed Dec 11 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email महिला थाने में खोला गया शक्ति कैफे वेस्ट मटेरियल से बनाई ईको फ्रेंडली कैंटीन भोपाल, 11 दिसंबर. भोपाल पुलिस कमिश्नरेट की सामुदायिक पुलिस योजनाओं के अंतर्गत स्टूडेंट इंटर्नशिप प्रोग्राम से जुड़े मैनिट के छात्रों ने महिला थाने […]

You May Like