मैनिट के छात्रों ने किया शक्ति कैफे का शुभारंभ 

महिला थाने में खोला गया शक्ति कैफे

वेस्ट मटेरियल से बनाई ईको फ्रेंडली कैंटीन

भोपाल, 11 दिसंबर. भोपाल पुलिस कमिश्नरेट की सामुदायिक पुलिस योजनाओं के अंतर्गत स्टूडेंट इंटर्नशिप प्रोग्राम से जुड़े मैनिट के छात्रों ने महिला थाने पर एक नया प्रयोग किया है. यहां वेस्ट मटेरियल के उपयोग से इको फ्रेंडली कैंटीन का निर्माण किया है. इस कैंटीन के निर्माण में मैनिट के आर्किटेक्चर के छात्रों ने अपना योगदान दिया. उल्लेखनीय है कि पुलिस स्टूडेंट इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत भोपाल पुलिस कमिश्नरेट प्रतिवर्ष विभिन्न कॉलेज यूनिवर्सिटी के छात्रों को पुलिस की कार्यप्रणाली और जनसेवा के कार्यों से जोड़ती है. उन्हें जनोन्मुखी कानून व्यवस्था लागू करने तथा एक अच्छे नागरिक बनने की प्रेरणा देने के लिए उनको संस्कारित करती है. इसी तारतम्य में मैनिट के छात्रों ने यह कैंटीन तैयीर की है. यह कैंटीन महिला थाना में स्थित है, जिसे महिला कर्मी ही संचालित करेंगी. महिलाओं की स्वालंबन योजनाओं को प्रभावी बनाने के लिए शक्ति कैफे के नाम से यह योजना लागू की गई है, जो विभिन्न थानों में अपराध से पीडि़त महिलाओं को संबल प्रदान करने के लिए तथा आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए सक्रिय हैं. इस नव सुसज्जित कैंटीन का शुभारंभ मैनिट की छात्राओं द्वारा किया गया. इस कार्यक्रम में महिला थाना प्रभारी, मैनिट के विभिन्न प्रोफेसर, बीएसएसएस कॉलेज के प्रोफेसर जो सामुदायिक पुलिस योजना से जुड़े हुए हैं, वे उपस्थित रहे. बहुउपयोगी साबित होगी कैंटीन महिला थाना परिसर में संचालित यह कैंटीन बहुउपयोगी साबित होगी. महिला थाने में आने वाले पीडि़त व्यक्तियों, महिलाओं एवं परिवारजनों तथा सदस्यों के लिए यह रिफ्रेशमेंट के लिए एक अच्छा साधन उपलब्ध कराएगी. बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी जो पुलिस कंट्रोल रूम ड्यूटी में आते हैं, उनके लिए भी उक्त कैंटीन में स्वल्पाहार की एक अच्छी एवं स्वच्छ व्यवस्था करेगा. कैंटीन की संचालिका महिलाएं ही रहेंगी तथा यहां पर कार्य करने हेतु सृजन कार्यक्रम से जुड़ी बालिकाओं तथा अपराध पीडि़त महिलाओं को प्राथमिकता से कार्य में लगाया जाएगा.

Next Post

अवैध अहातों में छलक रहे थे जाम,बड़ी कार्रवाई

Wed Dec 11 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email   नवभारत न्यूज खंडवा। शहर में अवैध अहातों पर प्रशासन एक्शन लंबे समय बाद एक्शन मोड में दिखा। अहातों पर प्रतिबंध के बावजूद बैठाकर दारू पिलाई जा रही थी। आम लोग या निकलने वाले परेशान थे। आनंद […]

You May Like