जमोड़ी पुलिस ने गांजा के 7 हरे पेंड़ किये जप्त, एक गिरफ्तार

* पुलिस की दबिश कार्यवाही में 76 हजार रुपए कीमती 7.600 किग्रा गांजा जप्त
नवभारत न्यूज
सीधी 29 जुलाई ।सीधी पुलिस का नशा विरोधी अभियान लगातार जारी है। अभियान के तहत लगभग 76 हजार रुपए कीमती 7.600 किग्रा अवैध मादक पदार्थ गांजे के हरे पेड़ जप्त करते हुये कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर प्रकरण पंजीबद्ध किया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविन्द श्रीवास्तव व उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सीधी श्रीमती गायत्री तिवारी के मार्गदर्शन में अवैध मादक प्रदार्थो के परिवहन भण्डारण एवं विक्रय करने वालो एवं सार्वजनिक स्थलो पर इसके सेवन करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में थाना प्रभारी जमोड़ी उप निरीक्षक विशाल शर्मा के नेतृत्व में जमोड़ी पुलिस ने 7 नग हरे गाजा के पौधे वनज 7.600 किग्रा कीमती 76 हजार रूपये जप्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार दिनांक 28 जुलाई 2024 को थाना प्रभारी जमोड़ी को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि ऋषभ द्विवेदी पिता संतोष कुमार द्विवेदी निवासी विशुनी टोला थाना जमोड़ी के द्वारा अपने घर के बाजू वाड़ी में गांजा के हरे पेड़ लगाया हैं। थाना प्रभारी जमोड़ी द्वारा मुखविर सूचना से वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराकर उनके निर्देशन में एक टीम गठित कर मुखबिर के बताये स्थान पर रवाना किया गया जहा ऋषभ द्विवेदी पिता संतोष द्विवेदी उम्र 30 वर्ष निवासी विशुनी टोला का अपने घर के पास मिला जिसे मुखबिर की सूचना से अवगत कराया जाकर उसके बगिया की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान तीन जगह कुल 7 पेड़ हरे गांजा पाये गये जिनको साक्षियों के समक्ष उखड़वाया गया एवं पेड़ों की पहचान की गई जो मादक पदार्थ गांजा जैसा पाया गया जिसका तौल करने पर 7 किलो 600 ग्राम कीमती लगभग 76000 रुपये पाया गया। आरोपी का यह कृत्य धारा 8, 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की विवेचना की जा रही है। उपरोक्त समस्त कार्यवाही थाना प्रभारी जमोड़ी उप निरीक्षक विशाल शर्मा, सउनि वीरभान साकेत, अच्छेलाल वर्मा प्रआर राजीव यादव, लल्लू प्रसाद विश्वकर्मा, आरक्षक सतीश तिवारी एवं महिला आरक्षक कृति त्रिपाठी का सराहनीय योगदान रहा है।

Next Post

बरगी बांध के सात गेट खुले, छह जिलों में अलर्ट

Mon Jul 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर। जबलपुर समेत संभाग के जिलों में लगातार रूक-रूककर वर्षा हो रही है। अतिवर्षा से कॉलोनियां, निचली बस्तियां जहां पानी-पानी हो गई हैं तो बारिश से बरगी बांध जलाशय भी लबालब हो गया। बांध के जलस्तर को […]

You May Like