बरगी बांध के सात गेट खुले, छह जिलों में अलर्ट


जबलपुर। जबलपुर समेत संभाग के जिलों में लगातार रूक-रूककर वर्षा हो रही है। अतिवर्षा से कॉलोनियां, निचली बस्तियां जहां पानी-पानी हो गई हैं तो बारिश से बरगी बांध जलाशय भी लबालब हो गया। बांध के जलस्तर को नियंत्रित करने सोमवार को दोपहर लगभग सवा दो बजे इसके इक्कीस में से सात स्पिल-वे गेट औसतन 1.07 मीटर की ऊंचाई तक खोल दिये गये हैं और इनसे 35 हजार 562 क्यूसेक (घनफुट पानी प्रति सेकंड ) पानी छोड़ा जा रहा है। बांध से पानी छोडऩे से नर्मदा नदी का जलस्तर आठ से दस फुट तक बढ़ सकता है। जिसके चलते जबलपुर समेत नरसिंहपुर, नर्मदापुरम, हरदा, खंडवा और खरगोन को इस संबंध में अलर्ट जारी किया गया है।

किस गेट को कितना खोला गया-
कार्यपालन यंत्री बरगी बांध अजय सूरे के अनुसार खोले गये सात गेट में से गेट नम्बर दस, ग्यारह और बारह को डेढ़-डेढ़ मीटर, गेट नम्बर नौ और तेरह को एक-एक मीटर, गेट नम्बर आठ और चौदह को आधा-आधा मीटर ऊंचाई तक खोला गया है। उन्होंने बताया कि बांध में आवक को देखते हुये कभी भी इससे पानी निकासी की मात्रा घटाई या बढ़ाई जा सकती है।

बांध का जल स्तर 419 मीटर रिकार्ड-
सोमवार को दोपहर बारह बजे बांध का जल स्तर 419 मीटर रिकार्ड किया गया था और इस समय इसमें लगभग 70 हजार 600 क्युसेक पानी प्रवेश कर रहा था। बाँध के निचले क्षेत्र के निवासियों से नर्मदा तट से सुरक्षित दूरी बनाये रखने डूब क्षेत्र में प्रवेश न करने की अपील करते हुये बताया कि बांध से पानी छोडऩे से नर्मदा नदी का जलस्तर आठ से दस फुट तक बढ़ सकता है।

पिछले साल खुले थे 19 गेट
उल्लेखनीय हो कि पिछले साल 4 अगस्त 2023 को 19 गेट खोले गये थे वहीं अगस्त 2020 में एक साथ सभी 21 गेट खोलने पड़े थे।

Next Post

तेज रफ्तार पिकअप ने कार को मारी ठोकर, एक की मौके पर मौत, तीन गंभीर

Mon Jul 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शहडोल। शहडोल जिले के प्रतिष्ठित व्यवसायी शहडोल के गायत्री मंदिर समीप निवासरत आकाश बस के संचालक परमजीत सिंह भाटिया का सड़क दुर्घटना में निधन हो गया। शहडोल से सटे उमरिया जिले के घुनघुटी के पास हुए भीषण […]

You May Like