नवभारत न्यूज
खंडवा। शहर में अवैध अहातों पर प्रशासन एक्शन लंबे समय बाद एक्शन मोड में दिखा। अहातों पर प्रतिबंध के बावजूद बैठाकर दारू पिलाई जा रही थी। आम लोग या निकलने वाले परेशान थे। आनंद नगर और लाल चौकी क्षेत्र में कार्रवाई की गई।
प्रशासन ने मंगलवार रात अवैध तरीके से संचालित हो रहे अहातों पर कार्रवाई की। लालचौकी और आनंद नगर पर दबिश दी। ठेकों से सटकर संचालित हो रहे अहातों में शराब परोसी जा रही थी। एसडीएम ने राजस्व और पुलिस अमले के साथ मौके पर पंचनामा बनाया।
एसडीएम बजरंग बहादुर सिंह ने बताया अहातों के संचालन पर शासन का प्रतिबंध है। इसके बावजूद लोगों को बैठाकर शराब पिलाई जा रही है। आकस्मिक निरीक्षण कर कार्रवाई की गई है।
अशांति फैलने की दृष्टि से लालचौकी से 3 और आनंद नगर से दो लोगों को उठाया वंही कार्रवाई का विरोध करते हुए शराब दुकान के मेनेजर ने कहा की यह द्वेषपूर्ण है शहर मे और भी दुकानों के पास लोग बैठकर शराब पी रहे उन पर कार्रवाई क्यो नही कर रहे है।
कार्रवाई के दौरान एसडीएम बजरंग बहादुर, सीएसपी अभिनव बारंगे, तहसीलदार महेश सोलंकी, नायब तहसीलदार महेश राठौेर व अन्य थे।