दो साल से फरार पॉस्को एक्ट का फरार आरोपी गिरफ्तार
इंदौर. द्वारकापुरी पुलिस ने पॉस्को एक्ट में दो साल से फरार एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया हैं, जिसके ऊपर दो हजार रुपए का ईनाम भी था. आरोपी से पूछताछ कर उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा. आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए बार बार मोबाइल नम्बर व अपना घर बदल रहा था.
पुलिस उपायुक्त जोन-4 ऋषिकेश मीणा ने बताया कि मंगलवार को मुखबिर से सूचना मिला थी कि पॉस्को एक्ट में फरार दो हजार का ईनामी आरोपी सुनिल शर्मा खजराना थाना क्षेत्र में घूम रहा है. आरोपी ने अपनी पहचान छुपाते हुए गिरफ्तारी से बचने के लिए सांई बाबा नगर, विजय नगर, हीरा नगर, खजराना सहित शहर के अलग-अलग क्षेत्र में रहकर घर बदलने के साथ ही मोबाइल नम्बर भी बदल लेता था. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दो हजार रुपए का इनाम भी रखा था. आरोपी को पुलिस अब न्यायालय में पेश करेंगी.