सरपंच की है 2 पत्नियां, दूसरी ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के साथ पकड़ा
कार में सरपंच के बगल में बैठी आंगनवाड़ी महिला कार्यकर्ता को सरपंच की पत्नी ने जमकर पीटा
नीमच। जिले के एक सरपंच और उसकी महिला मित्र की पत्नी ने उज्जैन में जमकर पिटाई कर दी। पत्नी ने खूब हंगामा भी किया। सरेराह हुई इस पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस तीनों को थाने ले आई। यहां एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर चला। हालांकि, दोनों पक्ष ने अब तक रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है। बता दें, पिटाई करने वाली महिला, सरपंच की दूसरी पत्नी है।
जानकारी के अनुसार नीमच जिले की सावन ग्राम पंचायत के सरपंच जितेंद्र माली (45) अपनी महिला मित्र के साथ उज्जैन आए थे। वे यहां इंदौर रोड स्थित लालगेट के पास प्रकाश होटल में रुके थे। बुधवार को सुबह सरपंच अपनी महिला मित्र के साथ कार में बैठकर होटल से निकले ही थे कि उन्हें उनकी पत्नी ने पकड़ लिया।
सरपंच की पत्नी ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी। किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया, जिसमें सरपंच की पत्नी कार में पति के बगल की सीट पर बैठी महिला मित्र को पीट रही है। पारिवारिक विवाद में सडक़ पर हंगामा मच गया, जिसके बाद तीनों को नानाखेड़ा थाने पर लाया गया। यहां सरपंच और उसकी महिला मित्र को बैठाकर रखा।
दोनों पत्नियों से दो-दो बच्चे हैं सरपंच की पहली शादी सपना माली के साथ करीब 20 वर्ष पहले हुई थी। इसके बाद सरपंच ने करीब 15 साल पहले हेल्थ डिपार्टमेंट में पदस्थ उषा आर्य से शादी कर ली और उसके साथ रहने लगा। जितेंद्र माली के दोनों पत्नियों से दो-दो बच्चे हैं। सरपंच की दूसरी पत्नी उषा का आरोप है कि जितेंद्र एक आंगनवाड़ी में काम करने वाली युवती से तीसरी शादी करना चाहता है। इसके चलते वो दोनों पत्नियों के साथ मारपीट करता है। सरपंच की दूसरी पत्नी का आरोप है कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के साथ पति के फोटो भी मिले थे।
कई दिनों से पीछा कर रही थी सरपंच की दूसरी पत्नी उषा ने बताया कि कुछ दिन पहले पति और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के बीच मैसेज पर हुई। ये बातचीत देखकर उनके संबंधों की जानकारी लगी। इसके बाद उनके कई फोटो भी मेरे हाथ लगे। पति को समझाया तो बच्चों की दुहाई देकर पैर पकडक़र माफी मांगने लगे। कल मुझे दोनों के उज्जैन जाने की जानकारी लगी, जिसके बाद मैंने पीछा कर दोनों को पकड़ लिया।