कुलविंदर कौर के समर्थन में किसानों ने निकाला इंसाफ मार्च

मोहाली 09 जून (वार्ता) पंजाब में मोहाली के गुरुद्वारा अंब साहिब से किसान संगठनों ने रविवार को कुलविंदर कौर के समर्थन में इंसाफ मार्च निकाला।

भारी संख्या में किसान श्रृंखला बनाकर मार्च में कंगना मुर्दाबाद ,कुलविंदर जिंदाबाद के नारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे हैं। किसानों ने शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक( एसएसपी) मोहाली कार्यालय तक पैदल इंसाफ मोर्चा निकालने की घोषणा की थी।

किसान इंसाफ मोर्चा एसएसपी कार्यालय तक निकालेंगे। इस दौरान वह कुलविंदर कौर के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने के लिए मांगपत्र सौंपेंगे।

गौरतलब है कि 06 जून सुरक्षा कर्मी कुलविंदर कौर ने बॉलीवुड अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश की मंडी से सांसद कंगना रनौत को चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर थप्पड़ मारा था जिसके बाद कुलविंदर कौर पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। कुलविंदर कौर का कहना है कि किसान आंदोलन के दौरान कंगना ने कहा था कि यह धरने पर सभी महिलायें 100-100 रुपये लेकर बैठी हैं उस दौरान उसकी मां भी वहीं थी, जिससे वह बहुत आहत थीं।

इस घटनाक्रम में किसानों ने कुलविंदर कौर के समर्थन में इंसाफ मार्च निकाला है हालांकि उन्होंने भी थप्पड़ मारने को सही नहीं बताया।

Next Post

नीट परीक्षा ने 24 लाख से ज्यादा बच्चों के परिवार को तोड़ दिया है: राहुल

Sun Jun 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 09 जून (वार्ता) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मेडिकल प्रवेश के लिए होने वाली नीट परीक्षा में धांधली को पेपर लीक माफ़िया के साथ मिलीभगत बताया है और कहा है कि लाखों बच्चों का जीवन […]

You May Like

मनोरंजन