क्रेन का टायर फटने से 2 मजदूरों की मौत

बुरहानपुर में हाईवे निर्माण के दौरान हुआ हादसा, 1 के सिर के चीथड़े उड़े

 

नवभारत न्यूज, बुरहानपुर। बुरहानपुर के उमरदा में मंगलवार दोपहर नेशनल हाईवे निर्माण के दौरान क्रेन के टायर में हवा भरते समय टायर फट गया। इस हादसे में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना ताप्ती नदी के पास निर्माणाधीन हाईवे पर हुई। मृतक मजदूरों की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी 22 वर्षीय पवन पिता लाल बिहारी चौहान और 25 वर्षीय नूर सलाम के रूप में हुई है। हादसा इतना भीषण था कि एक मजदूर के सिर के आधे हिस्से के चीथड़े उड़ गए।

क्रेन में हवा भरते समय फटा टायर:-सुपरवाइजर चंद्रकांत ने बताया कि क्रेन में हवा भरते समय टायर अचानक फट गया। पास खड़े दोनों मजदूर इसकी चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

परिजनों के आने तक मर्चुरी में रखे गए शव:-सूचना मिलते ही शिकारपुरा थाना पुलिस और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। दोनों शवों को जिला अस्पताल की मर्चुरी में रखा गया है। जिला अस्पताल के डॉक्टर दीपक जायसवाल ने बताया कि मृतकों के परिजनों के आने के बाद ही पोस्टमार्टम किया जाएगा।

Next Post

बिजली समस्या को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

Tue Mar 11 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email *शहर में आए दिन हो रही अघोषित बिजली कटौती* ग्वालियर। अघोषित बिजली कटौती, मनमाने बिजली के बिल, आए दिन बिजली की दरों में भारी बढ़ोतरी, गरीबों के काटे जा रहे विद्युत कनेक्शन और स्मार्ट मीटर लगाए जाने […]

You May Like

मनोरंजन