ग्वालियर। पडाव थाने के लक्ष्मणपुरा मार्ग पर आज शाम एक महिला राजाबेटी उम्र 65 वर्ष की मौत को लेकर उसके परिजनों ने लाश को सडक पर रखकर चक्काजाम कर दिया है। परिजनों का आरोप है कि रात्रि को लगभग 10ः15 बजे पहुची पडाव पुलिस के थाना प्रभारी ने बेवजह मारपीट की और महिला की छाती में लात मारी, जिससे महिला राजाबेटी सदमे में आ गई और आज दोपहर उसकी मौत हो गई। मृत महिला के परिजनों का कहना है कि राजाबेटी हार्ट की मरीज थी और उसका हार्ट मात्र 25 प्रतिशत काम कर रहा था। इधर जाम की खबर लगते ही बज्र वाहन सहित भारी मात्रा में पुलिस बल पडाव थाने पहुंच गया है। पुलिस अधिकारी महिला के परिजनों को समझाने का प्रयास कर रहे है। परिजनों की मांग है कि दोषी पडाव थाना प्रभारी पर कार्रवाई की जाये। इधर समाचार लिखे जाने पर एडीशनल एसपी सुमन गुर्जर वहां पहुंच गई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व जीडीए के पूर्व उपाध्यक्ष गोपीलाल भारतीय भी वहां पहुंच गये है। उन्होने कहा कि मृतक राजाबेटी मेरी समधिन है। उन्होने भी दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है।
Next Post
50-60 वर्षीय वृद्ध पर हमला होने पर जबलपुर में इलाज के दौरान मौत
Fri Mar 14 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत न्यूज दमोह.जिले के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत जबलपुर नाका चौकी के समीप मारूताल में दो अज्ञात लोगों ने 50-60 वर्षीय कमल सिंह राजपूत निवासी मारूताल पर धारदार हथियार से हमला किया था, जिसे दमोह जिला अस्पताल […]

You May Like
-
5 months ago
सीतारमण पहुंची मैक्सिको
-
10 months ago
लोकसभा परिणाम 2बजे तक मिले आंकड़ों के अनुसार