सागर। पुलिस द्वारा कटर बाजों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए पिछले 24 घंटे में दो दर्जन से अधिक गुंडा बदमाश जेल भेजे गए हैं।
पुलिस अधीक्षक सागर विकाश कुमार शाहवाल द्वारा समस्त थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया था कि अपने-अपने क्षेत्र के गुंडा बदमाश कटर बाजों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जावे पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर लोकेश कुमार सिंहा के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक सागर ललित कश्यप,नगर पुलिस अधीक्षक मकरोनिया श्रीमति नीलम चौधरी के नेतृत्व में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अलग अलग टीम बनाकर पिछले 24 घंटे में लगातार गुंडा बदमाश एवं कटर बाजों की तलाशी की गई दो दर्जन से अधिक गुंडा बदमाश ,कतारबाजो को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही कर जेल भेजा गया है सागर पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाकर कानून के विरुद्ध कार्य करने वाले बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही लगातार की जा रही है।