*शहर में आए दिन हो रही अघोषित बिजली कटौती*
ग्वालियर। अघोषित बिजली कटौती, मनमाने बिजली के बिल, आए दिन बिजली की दरों में भारी बढ़ोतरी, गरीबों के काटे जा रहे विद्युत कनेक्शन और स्मार्ट मीटर लगाए जाने के विरोध में कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ो कांग्रेसजन एवं ग्वालियर विधानसभा के लोगों ने इंदरगंज चौराहे से रोशनी घर तक जुलूस निकालकर बिजली विभाग के कार्यालय का घेराव किया।
कांग्रेस नेताओं ने बिजली विभाग के अधिकारियों को महाप्रबंधक के नाम ज्ञापन सौंपा और बिजली विभाग की मनमानी और गरीबों पर किए जा रहे अन्याय का विरोध किया। कांग्रेस महासचिव सुनील शर्मा ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि ग्वालियर के सभी बिजलीघरों में केवल गरीबो से बिजली विभाग उनसे बिल वसूल रहा है। जिन गरीबों के दो-दो तीन हजार के बिल हैं, उनके उनके कनेक्शन काटे जा रहे हैं जिसे कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी जब कांग्रेस पार्टी की सरकार थी कनेक्शन काटने पर भाजपा नेता जोड़ने की बात करते थे लेकिन आज उन्हीं के राज्य में सबसे ज्यादा गरीबों के कनेक्शन काटे जा रहे हैं
सुनील शर्मा ने बिजली विभाग के भ्रष्टाचार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मेरे साथ वार्ड 13 के साथी आये हैं इन्होंने मकान 2022 में लिया है लेकिन इनका बिल 2021 से आ गया है। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग में इसी तरह की अंधे गरदी चल रही है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाराज सिंह पटेल, अशोक प्रेमी, राम पांडे, वीना भारद्वाज, वर्षा कुशवाहा, जे एच जाफरी, राजेश सिंह कुशवाहा, तरुण कुशवाहा, मुनेंद्र सिंह भदोरिया, रविंद्र तिवारी, सुरेंद्र व्यास, गजेंद्र आर्य, सहवाग राजावत, आसिफ उस्मानी, दीपक बघेल, राशिद उस्मानी आदि उपस्थित थे।