जबलपुर: खाते में गलती से रूपये चले जाने की झूठी जानकारी देकर गुमराह कर धोखाधडी करते हुये 45 हजार रूपये ट्रांसफर करवा लेने वाले आरोपित के खिलाफ सिविल लाइन पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।पुलिस के मुताबिक अभय केशरवानी 28 साल निवासी आरडीव्हीव्ही कें पास सिविल लाईन ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि शाम 5 बजे शाम को वह अपनी माता श्रीमती स्मिता केशरवानी के मोबाईल का उपयोग कर रहा था तभी उक्त मोबाईल पर मैसेज आया।
जिसमें लेख था कि बैंक एकाउंट में 45 हजार रूपये जमा हुए है। फिर तुरंत बाद एक मोबाईल नम्बर से फोन आया, फोन पर सामने वालें ने अपना नाम मनोज गुप्ता बताया और बोला कि मेरे द्वारा भूलवस आपके बैंक के खाते में 45 हजार रूपये जमा कर दिये गए है मैं वर्तमान में मेडिकल इमरजेंसी में हू कृपया आप मुझे मेरा पैसा मोबाईल पर लौटा दें। तब उसने गूगल- पे का उपयोग करते हुए 45 हजार रूपये बताये हुये मोबाईल नम्बर पर ट्रांसफर कर दिये । जब उसने एकाउंट चैक किया तो पता चला कि उनके एकाउंट में कोई 45 हजार रूपए नहीं आये थे एक मोबाईल धारक ने छल करते हुए 45 हजार खाते में गलती से आ जाने की झूठी जानकारी देकर उसे गुमराह कर 45 हजार रूपए धोखाधडी कर प्राप्त कर लिये है।