संवेदनशील क्षेत्रों से निकला फ्लैग मार्च

जबलपुर: नवरात्रि एवं दुर्गोत्सव पर्व पर साम्प्रदायिक सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक  आदित्य प्रताप सिंह के नेतृत्व में शहर के संवेदनशील एवं जुलूस के मार्ग पर पैदल एवं वाहनों से   फ्लैग मार्च  किया गया। शाम 6 बजे  फ्लैग मार्च पुलिस कन्ट्रोलरूम जबलपुर से निकाला गया। जिसमें सभी अति पुलिस अधीक्षकों के साथ सीएसपी,  शहर के समस्त थाना प्रभारी थाने के बल के साथ विशेष शस्त्र बल  एवं पुलिस लाईन के अतिरिक्त बल के साथ मौजूद रहा।

फ्लैग मार्च पुलिस कन्ट्रोलरूम से प्रारम्भ होकर  घंटाघर, बड़ी ओमती, भरतीपुर, छोटी ओमती, दर्शन तिराहा, लकडग़ंज, फूटाताल, खटीक मोहल्ला, कोतवाली से मिलौनीगंज, बड़ी खेरमाई, भानतलैया, मण्डी मदार टेकरी, बहोराबाग तक पैदल फ्लेेैग मार्च किया गया, मिलौनीगंज से शासकीय वाहनों में दमोह नाका, आई.एस.बी.टी एम.आर.फोर होते हुये कछपुरा ब्रिज, गौतम जी की मढिया, पण्डा मढिया, त्रिपुरी चौक होते हुए थाना गढ़ा में फ्लैग मार्च समाप्त हुआ।  कप्तान आदित्य प्रताप सिंह  ने कहा कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य आम नागरिक अपने आपको सुरक्षित महसूस करें एवं साम्प्रदायिक सोहार्द एवं शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखना है।  अनैतिक गतिविधि को अंजाम देने का प्रयास किया गया तो उसके विरूद्ध कड़ी से कड़ी  कार्यवाही विधि अनुरूप की जायेगी, किसी को भी बख्शा नहीं जायेगा।

Next Post

स्टेडियम से बाहर निकले फैंस तिरंगा लेकर झूमने लगे

Mon Oct 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: भारत की जीत के बाद स्टेडियम से बाहर निकले फैंस तिरंगा लेकर झूमने लगे। उन्होंने इंडिया-इंडिया के नारे लगाए।14 साल बाद श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्टेडियम में होने वाले मैच को देखने जबलपुर, छिंदवाड़ा समेत अन्य शहरों […]

You May Like

मनोरंजन