डकैती डालने के पूर्व धराए, डकैतों ने कबुली कई वारदात

धार । पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में धार पुलिस द्वारा 02 दिन पूर्व थाना बाग क्षेत्रांतर्गत डकैती की योजना में गिरफ्तार 04 बदमाशो ने पूछतांछ में थाना बाग क्षेत्र में 02 लूट व 01 चोरी की वारदात करना कबूला।

टीम द्वारा आरोपियो के कब्जे से 03 मोटर सायकल, 01 लेपटाप, 01 मोबाईल, 02 चाँदी की चुङिया, 01 चाँदी की अंगुठी, 02 चाँदी की पायजप कुल मश्रुका कीमती 4,00,500/- रुपये का बरामद किया। थाना बाग क्षेत्रांतर्गत 02 दिन पूर्व लुट डकैती करने की योजना में गिरफ्तार आरोपीगणो ने पूछतांछ में कबूली 02 लूट व 01 चोरी की घटना। 04 आरोपियो को थाना बाग व सायबर सेल धार टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए 02 दिन पूर्व थाना बाग क्षेत्रांतर्गत नीलकमल ढाबे जेमसी कम्पनी के पास से डकैती की योजना बनाते हुए गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 02 फालिये, 01 लोहे का पाईप, 01 लोहे का सरिया टामी, 02 मोटर सायकल कुल मश्रुका कीमती 2,00,000/- रुपये जप्त कर माननीय न्यायालय कुक्षी पेश किया था। माननीय न्यायालय कुक्षी से पीआर प्राप्त कर आरोपियो से पूछतांछ करने पर आरोपियो ने थाना बाग में 02 लुट एवं 01 चोरी की घटना करना कबुल किया। आरोपियो के कब्जे से 03 मोटर सायकल, 02 लेप टाप, 01 मोबाईल, 02 चाँदी की चुङिया, 01 चाँदी की अंगुठी, 02 चाँदी की पायजप कुल मश्रुका कीमती 4,00,500/- रुपये का जप्त करने में सफलता हासिल की।

आरोपियो ने थाना बाग के अलावा थाना राजगढ में लुट करना स्वीकार किया। पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा डकैती, लूट, चोरी जैसे अपराधों में संलिप्त आरोपियो की ध?पक? हेतु जिलें के समस्त सीएसपी/ एसडीओपी महोदय, थाना प्रभारियों के साथ-साथ सायबर शाखा प्रभारी भेरुसिंह देवड़ा को उचित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।

इसी तारतम्य में दिनांक 01.11.2024 को एसडीओपी कुक्षी श्री सुनील गुप्ता के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाग निरीक्षक कैलाश चौहान व सायबर सेल धार प्रभारी भेरुसिंह देवड़ा एवं उनकी टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए नीलकमल ढाबे जेमसी कम्पनी के पास से डकैती की योजना बनाते हुए 04 बदमाशो को हिरासत में लिया, 01 आरोपी मौके से फरार हो गया। टीम द्वारा 04 आरोपियो के कब्जे से 02 फालिये, 01 लोहे का पाईप, 01 लोहे का सरिया टामी एवं घटना स्थल से 01 मोटर सायकल क्रमांक रूक्क 11 जेड सी 4584 व सफेद रंग की बिना नम्बर की एक्टिवा मोटर सायकल कुल मश्रुका कीमती 2,00,000/- रुपये को जप्त कर थाना बाग में अपराध क्रमांक 339/24 धारा 310(4), 310(5) बीएनएस व 25(बी) आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। गिरफ्तार आरोपियो को माननीय न्यायालय कुक्षी पेश किया जाकर आरोपियो का पीआर प्राप्त किया गया। फरार 01 आरोपी दिनेश पिता जगन अलावा को भी थाना बाग पुलिस द्वारा दिनांक 03.11.2024 को गिरफ्तार कर लिया गया। थाना बाग पुलिस टीम द्वारा आरोपियो की निशादेही पर से उपरोक्त तीनो वारदात में चोरी/लूटा गया 03 मोटर सायकल, 02 लेप टाप, 01 मोबाईल, 02 चाँदी की चुङिया, 01 चाँदी की अंगुठी, 02 चाँदी की पायजप कुल मश्रुका कीमती 4,00,500/- रुपये को बरामद किया जा चुका है।

2

 

सराहनीय कार्य:-

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बाग निरीक्षक कैलाश चौहान, उनि दिलीप खाण्डे, सउनि दशरथसिह चौहान, सउनि. कमलेश राठौडय़िा, सउनि उदयसिह भिन्डे, प्र.आर. लोकेश शुक्ला, कार्य.प्रआर. सखाराम गोखले, प्रआर. कमलेश चौहान, प्र.आर. कैलाश गेहलोत, प्र.आर. गजेन्द्र कनेश, आर. शहादर चौंगङ, आर. दुर्गेश चौहान, आर. सीताराम, आर. राजु, आर. दुर्गेश, आर. लालसिह व सायबर शाखा प्रभारी भेरुसिंह देवड़ा, सउनि रामसिंह गौर, प्रआर. विजय सिंह भाटी, प्रआर. बलराम भंवर, आर. रोहित नरगावे, आर. भानुप्रताप सिंह, आर. प्रशांत सिंह चौहान का विशेष योगदान रहा है।

 

 

गिरफ्तार आरोपियो के नाम

 

 

ठ्ठ शैतान पिता रगन कमलियार जाति भील उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम गेट्टा थाना टांडा जिला धार

(दिनांक 01.11.2024 को गिरफ्तार)

ठ्ठ मुकेश पिता प्रताप सिंगार जाति भील उम्र 20 साल निवासी ग्राम गेट्टा चौकीदार फलिया थाना

टाण्डा जिला धार (दिनांक 01.11.2024 को गिरफ्तार)

ठ्ठ नानुराम पिता भिसन अलावा जाति भील उम्र 20 साल निवासी ग्राम गेट्टा उजाडिया फलिया

थाना टाण्डा जिला धार (दिनांक 01.11.2024 को गिरफ्तार)

ठ्ठ कुलदीप पिता राधेश्याम डोडवे जाति भील उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम गेट्टा पिपरी फलिया थाना

टाण्डा जिला धार (दिनांक 01.11.2024 को गिरफ्तार)

ठ्ठ दिनेश पिता जगन अलावा जाति भील उम्र 27 साल निवासी निमखेङा थाना बाग जिला धार

(दिनांक 03.11.2024 को गिरफ्तार)

थाना बाग एवं सायबर शाखा टीम द्वारा पीआर शुदा 04 आरोपियो से थाना बाग व अन्य क्षेत्र में

लूट/चोरी की घटना के संबंध में हिकमत-अमली से पूछतांछ करने पर आरोपियो ने बाकी घाट में

दिनांक 30.10.2024 को मोटर सायकल से जा रहे दम्पत्ति के साथ लूटपाट, दिनांक 04.10.2024

को स्कूटी से जा रहे शिक्षक के साथ लूटपाट व दिनांक 12.10.2024 को लघुशंका हेतु गए एक

युवक की मोटर सायकल चुराने की वारदात कबूल किया। साथ ही आरोपियो ने थाना राजगढ के

अपराध क्र.373/2024 दिनांक 21.10.2024 को पोरवाल धर्मशाला के सामने लूट की वारदात

करना स्वीकार किया है।

Next Post

सेव टमाटर किया था ऑर्डर, नसीब से आ गया नॉनवेज

Tue Nov 5 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शिकायत के बाद फूड एंड सेफ्टी विभाग ने लायसेंस किया सस्पेंड, पुलिस की मौजूदगी में कार्रवाई   उज्जैन। मंगलवार को उज्जैन नीलगंगा थाना क्षेत्र की एक होटल में फूड एंड सेफ्टी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए […]

You May Like