जबलपुर। सीवर लाइन एवं अन्य कार्यों के लिए नगर प्रशासन द्वारा गड्ढे खोदना अब आम बात बन चुकी है। परन्तु कार्य हो जाने के बाद उस गड्ढे को खुला या भरकर उसका मलवा सडक़ों पर छोडक़र चलते बनना प्रशासन की आदत बन गई है। इसकी तस्वीर तैय्यबअली चौराहे पर दिखने को मिली। विगत कुछ दिन पहले पाइप लाइन के कार्य के लिए दो तीन जगह गढ्ढे खोदे गए थे। जो कार्य हो जाने के बाद बिना लेवलिंग किये बेतरतीब ढंग से भर दिये गये हैं। परिणाम स्वरूप इस गढ्ढे से निकली चिकनी मिट्टी से कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है। जिस पर प्रशासन का ध्यान जाने क्यों नहीं जा रहा है।
सडक़ पर फैला मलवा
प्रशासन द्वारा खोदा गया गड्ढा जब भरा गया तो ना ही उस पर लेवलिंग की गई ना ही उसे सडक़ से समतल किया गया। बीच चौराहे पर होने के कारण यह मलवा दूर से आने वाले दो पहिया वाहन चालकों को दिखाई ना देेने के कारण दुर्घटना के हालात बने रहते है। इस चिकनी मिट्टी पर दो पहिया वाहन चालकों के वाहन फिसल रहे है। नगर प्रशासन नई-नई बनी सडक़ों को खोदना बंद कर खुदे या सडक़ पर पड़े मलवे को समेत कर सडक़ की लेवलिंग करनी चाहिए।