मोरवा अंतर्गत गोरबी पुलिस की कार्यवाही
नवभारत न्यूज
गोरबी 9 अप्रैल। जिले के मोरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत गोरबी पुलिस ने 9 वर्षों से स्थाई वारंटी को पकडऩे में कामयाबी हासिल की है। उक्त आरोपी को बैढऩ क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।
गौरतलब है कि चुनावी समय में सिंगरौली जिले का प्रभार संभालते ही एसपी निवेदिता गुप्ता ने महिला संबंधी अपराधों समेत आरोपियों और वारंटियों की धरपड़ हेतु दिशा-निर्देश जारी कर दिए थे। इसी तारतम्य में मोरवा अनुविभागीय अधिकारी कृष्ण कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन एवं मोरवा निरीक्षक अशोक सिंह परिहार के सतत निगरानी में उपनिरीक्षक भिपेंद्र पाठक ने थाना मोरवा के महिला संबंधी अपराध के वर्ष 2015 के न्यायालय प्रकरण क्रमांक 440/15 धारा 354 (क) भादवि के प्रकरण में लंबे समय से फरार चल रहे स्थाई वारंटी देवलाल प्रजापति पिता कैलाश प्रजापति निवासी करैला को गिरफ्तार किया। बताया जाता है कि यह कोरोना काल के पहले से गांव क्षेत्र से बाहर फरार हो गया था। उक्त आरोपी के बारे में चौकी प्रभारी और उनकी टीम द्वारा जानकारी निकालने का लगातार प्रयास किया जा रहा था। जहां आरोपी के लंबे समय तक दिल्ली में रहने एवं पिछले कुछ समय से छत्तीसगढ़ के बीजपुर में अपने ससुराल में आकर रहने की जानकारी प्राप्त हुई थी। पुलिस को मुखबिर द्वारा पता चला कि मामले का वारंटी किसी काम से बैढऩ में आया हुआ है। सूचना पर तत्काल प्रभारी द्वारा अपने टीम के साथ बैढऩ इलाके से वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अशोक सिंह परिहार, उनि भिपेंद्र पाठक, सउनि राजेश द्विवेदी, प्रधान आरक्षक राजकुमार तिवारी, राजबहोर, आरक्षक अमन रावत, प्रताप कुमार, कियामुद्दीन का महत्वपूर्ण योगदान रहा।