मेडिकल से सुरक्षा का पहरा तोड़ भागा बंदी, चार सस्पेंड

संशोधित…

दो जिलों की पुलिस तलाश में जुटी, गढ़ा थाने में प्रकरण दर्ज

 

जबलपुर। नेताजी सुभाषचन्द्र बोस मेडिकल कालेज अस्पताल से एक बंदी सुरक्षा का पहरा तोडक़र फरार हो गया। जब कैदी के भागने की भनक तैनात पुलिस कर्मियों को लगी तो उनके होश ही उड़ गए। आनन-फानन मेंं पूरे मेडिकल में उसे ढूंढने तलाशी ली गई चप्पे-चप्पे को खंगाला गया परंतु कैदी भाग चुका था। इसके बाद गढ़ा थाने में बंदी के फरार होने की एफआईआर दर्ज कराई गई। वहीं इस मामले में कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने चार जवानों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। अब बंदी की कटनी के साथ जबलपुर पुलिस तलाश में जुट गई है। उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों में छापेमारी की जा रही है।

दहेज हत्या का प्रकरण, 26 को हुआ था रेफर

जानकारी के मुताबिक दहेज प्रतिषेध अधिनियम का जिला जेल कटनी में संतू उर्फ छोटू पिता परम लाल भूमिया 21 वर्ष निवासी ग्राम राखी थाना स्लीमनाबाद जिला कटनी विचाराधीन बंदी था। 25 अक्टूबर को उसकी तबियत बिगडऩे पर जिला अस्पताल कटनी में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था, 26 अक्टूबर को जिला चिकित्सालय कटनी के चिकित्सक विशेषज्ञ द्वारा बंदी को उच्च उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल जिला जबलपुर रिफर करने पर  मेडिकल कॉलेज अस्पताल जिला जबलपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था।

आपातकालीन दरवाजे से हुआ फुर्र

बंदी की सुरक्षा और देखरेख मेेंं कटनी के चार जवानों की तैनाती भी हुुई थी। सूत्रों की माने तो साढ़े पांच बजे संतू ने बाथरूम जाने की बात कही आरक्षक उसे बाथरूम ले गया। इस दौरान संतू वहां के आपातकालीन दरवाजे से फरार हो गया। काफी देर तक जब वह बाहर नहीं निकला तो सुरक्षा में तैनात जवानों को शक हुआ इसके बाद जब दरवाजा खोला गया तो बंदी फरार हो चुका था। देर रात तक कटनी पुलिस उसकी तलाश करती रही, लेकिन जब पता नहीं चला, तो पुलिस टीम गढ़ा थाने पहुंची। पुलिस ने बंदी पर अभिरक्षा से फरार होने का मामला दर्ज कर और उसकी तलाश शुरू कर दी।

स्लीमनाबाद तक सर्चिंग

स्लीमनाबाद तक तलाश की जा चुकी है लेकिन अब तक उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा है।  हालांकि संभावित जगहों पर पुलिस की टीमें लगातार छापेमारी कर रही है।

घोर लापरवाही उजागर, इन पर गिरी गाज

विचाराधीन बंदी संतू उर्फ छोटू भुमिया की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये रक्षित केन्द्र कटनी से गार्ड कमाण्डर प्र.आर दिनेश रजक, सहायतार्थ गार्ड आरक्षक अमित सिंह, आरक्षक जयंत कोरी एवं आरक्षक राजेश काछी की मुल्जिम उपचार सुरक्षा डयूटी लगाई गई थी। जिनकी घोर लापरवाही सामने आने पर पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन  ने तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।

Next Post

मेडिकल स्टोर्स में हंगामा, संचालक पिता-पुत्र से मारपीट

Tue Oct 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email धमकाते हुए भाग निकले आरोपी, प्रकरण हुआ दर्ज   जबलपुर। लार्डगंज थाना क्षेत्र स्थित एक मेडिकल स्टोर्स में पुराने विवाद को लेकर दिनदहाड़े हंगामा खड़ा हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि मेडिकल स्टोर्स संचालक पिता-पुत्र के […]

You May Like

मनोरंजन