भोपाल, 10 सितंबर. मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी कार्यक्षेत्र के भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के 16 जिलों के 1 लाख 12 हजार बिजली उपभोक्ताओं ने केवायसी करा ली है. इससे उन्हें सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्रों के बैंकों की तर्ज पर सरकार की योजना और सुविधाओं का फायदा मिल सकेगा.
प्रबंध संचालक क्षितिज सिंघल के अनुसार नर्मदापुरम में 16 हजार 478, बैतूल में 19 हजार 704, राजगढ़ में 8 हजार 382, भोपाल में 15 हजार 388, गुना में 6 हजार 729, सीहोर में 6 हजार 923, ग्वालियर में 9 हजार 363, दतिया में 5 हजार 89, रायसेन में 4 हजार 244, शिवपुरी में 3 हजार 564, हरदा में 2 हजार 747, श्योपुर में 900, मुरैना में 2 हजार 053 और भिंड में 920 बिजली उपभोक्ताओं की केवायसी की है.
उन्होंने सभी मैदानी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे कंपनी द्वारा की जा रही केवायसी प्रक्रिया से आमजन और बिजली उपभोक्ताओं को अवगत कराना सुनिश्चित करें.
———