16 जिलों के .12 लाख ग्राहकों ने कराई केवायसी

भोपाल, 10 सितंबर. मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी कार्यक्षेत्र के भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के 16 जिलों के 1 लाख 12 हजार बिजली उपभोक्ताओं ने केवायसी करा ली है. इससे उन्हें सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्रों के बैंकों की तर्ज पर सरकार की योजना और सुविधाओं का फायदा मिल सकेगा.

प्रबंध संचालक क्षितिज सिंघल के अनुसार नर्मदापुरम में 16 हजार 478, बैतूल में 19 हजार 704, राजगढ़ में 8 हजार 382, भोपाल में 15 हजार 388, गुना में 6 हजार 729, सीहोर में 6 हजार 923, ग्वालियर में 9 हजार 363, दतिया में 5 हजार 89, रायसेन में 4 हजार 244, शिवपुरी में 3 हजार 564, हरदा में 2 हजार 747, श्योपुर में 900, मुरैना में 2 हजार 053 और भिंड में 920 बिजली उपभोक्ताओं की केवायसी की है.

उन्होंने सभी मैदानी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे कंपनी द्वारा की जा रही केवायसी प्रक्रिया से आमजन और बिजली उपभोक्ताओं को अवगत कराना सुनिश्चित करें.

———

Next Post

ब्रिक्स देशों ने दिया श्रमिकों की सामाजिक सुरक्षा पर जोर

Tue Sep 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 10 सितंबर (वार्ता) ब्राज़ील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका के संगठन- ब्रिक्स ने श्रमिकों के लिए आजीवन सीखने की व्यवस्था करने, व्यवसायिक मार्गदर्शन, व्यावसायिक शिक्षा, सेवाओं के आधुनिकीकरण, कार्यस्थल पर सुरक्षा और सामाजिक सुरक्षा […]

You May Like