मां कात्यानी देवी का अवतरण दिवस केक काटकर मनाया जाएगा व्यापक रूप से हो गई तैयारी

नवभारत

 

बागली। बागली तहसील मुख्यालय से 3 किलोमीटर दूर ग्राम बेहरी में क्षेत्र का एकमात्र कात्यानी देवी मंदिर बना हुआ है । बुधवार 9 सितंबर को तिथि अनुसार मां कात्यानी का अवतरण दिवस आ रहा है। इसी जन्म दिवस को ग्रामीणों ने उत्साह उत्साह के साथ मनाए जाने का निर्णय लिया है। गोर तलब एक ही क्षेत्र में दुग्ध उत्पादक किसानों की बड़ी संख्या निवासरत है। मां कात्यानी के जन्मदिवस पर अधिकतर किसानों ने दूध का विक्रय नहीं करने का फैसला लिया विशेष कर गए का दूध बिल्कुल भी नहीं बिक्री किया जाएगा उस दूध से मावा और घी बनाकर माता कात्यानी को भोग लगाया जाएगा बेहररी नीवासी श्रद्धालुओ द्वारा नवरात्रि के इस पावन अवसर पर शुद्ध गाय के दूध से बना 51 किलो का केक काटकर मां कात्यानी देवी का जन्मदिवस धूमधाम मनाए जाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया है। वहीं पूर्व सरपंच सूरज सिंह पाटीदार द्वारा 101 किलो मावे की फरियाली मावा बाटी वितरण की पूरे पंडाल को दुल्हन की तरह सजाया गया है। इस की तैयारियां पिछले 2 दिन से चल रही हैं, और इसका आयोजन पूरे गांव के श्रद्धालु द्वारा किया जा रहा है। श्रद्धालु हीरालाल गोस्वामी ने बताया कि प्रतिदिन गाय से बने शुद्ध घी से हवन संस्कार संपन्न कराया जा रहा है। जन्म उत्सव को लेकर महिलाओं ने विशेष गरबे की तैयारी भी कर रखी है।

Next Post

भोपाल रेल मंडल ने टिकट चेकिंग अभियान से 20.24 करोड़ रुपये का अर्जित किया राजस्व

Tue Oct 8 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 08 अक्टूबर (वार्ता) पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) के भोपाल रेल मंडल ने वर्तमान वित्तीय वर्ष की प्रथम छमाही में टिकट चेकिंग अभियान से 20.24 करोड़ रुपये का अर्जित किया है। पमरे के भोपाल रेल मंडल के […]

You May Like