ज्वैलर्स संचालक के साथ हुई लूटपाट का मामला
रीवा में बैंक डकैती की योजना बना रहे थे आरोपी
भोपाल, 22 अगस्त. बागसेवनिया में ज्वैलर्स संचालक के साथ हुई लूटपाट के मामले में पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 700 ग्राम सोना और 4 किलोग्राम चांदी के आभूषण बरामद किए हैं. जब्त हुए आभूषणों की कुल कीमत 60 लाख रुपये बताई गई है. इसके साथ ही वारदात में प्रयुक्त बाइक, हेलमेट, पिस्टल, मास्क समेत अन्य साजो सामान जब्त किया गया है. जानकारी के अनुसार रजना नगर निवासी मनोज चौहान बागसेवनिया स्थित सीमामणि काम्पलेक्स में एसएस ज्वैलर्स के नाम से ज्वैलरी शाप चलाते हैं. बीती 13 अगस्त की रात करीब दस बजे वह दुकान पर थे, तभी हेलमेट पहने दो बदमाश अंदर घुस गए. बदमाशों ने मनोज को पिस्टल अड़ाई और दराज में रखे 35 हजार रुपये नकद तथा काउंटर और तिजोरी में रखे सोने-चांदी के जेवरात लूटकर भाग निकले. घटना के समय दोनों बदमाश मास्क के साथ ही हेलमेट पहने हुए थे. घटना के बाद बदमाशों की तलाश में पुलिस की अलग-अलग टीमें लगाई गई थी. बीस किलोमीटर के दायरे में लगे करीब 400 सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद पुलिस ने इस मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया था. चार दिन पहले रविवार को पुलिस आयुक्त ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की जानकारी दी थी. अब तक 60 लाख के जेवरात बरामद बीते रविवार को अलग-अलग स्थानों से आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही लूटे गए माल को बरामद करने की कार्रवाई चल रही थी. गुरुवार को पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्रा ने कार्रवाई पूरी होने के बाद बताया कि कुल 700 ग्राम सोना और 4 किलोग्राम चांदी के आभूषण बरामद हुए हैं, जिनकी कीमत 60 लाख रुपये है. फरियादी ने सारे जेवरातों को पहचानते हुए अपना सामान बताया है. पुलिस ने इस मामले में आकाश राय, मोहित सिंह बघेल, विकास राय, मोनिका राय, अमित राय, गायत्री राय और अभय मिश्रा को गिरफ्तार किया था. रीवा में थी बैंक डकैती की योजना आरोपी मोहित सिंह बघेल रीवा का रहने वाला है और अग्निवीर सैनिक है. वह ट्रेनिंग से छुट्टी लेकर घटना वाले दिन भोपाल आया था. आकाश राय उसे रिसीव करने के लिए स्टेशन गया था. मोहित को उसके दोस्त अभय मिश्रा ने पिस्टल उपलब्ध कराई थी. दोनों ने दिनभर दुकान के आसपास रैकी की और रात को वारदात को अंजाम दिया. पूछताछ में पता चला कि इस घटना के बाद वह रीवा में बैंक लूटने की योजना बना रहे थे, लेकिन उसके पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए. 0