खो खो विश्वकप के लिए शुरु हुआ प्रशिक्षण शिविर

नयी दिल्ली 10 दिसंबर (वार्ता) भारत की मेजबानी में अगले महीने होने वाले खो खो विश्वकप के लिए राष्ट्रीय टीम का प्रशिक्षण शिविर मंगलवार को जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में शुरु हुआ

भारतीय खो खो महासंघ के अध्यक्ष श्री सुधांशु मित्तल ने आज यहां बताया कि खो खो विश्वकप से पहले राष्ट्रीय टीम की तैयारियों को बेहतर बनाने के लिए जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में प्रशिक्षण शिविर शुरु हुआ। इस प्रशिक्षण शिविर में देश भर से चुने गए 60 लड़कियों और 60 लड़कों को टीम को खेल विषेशज्ञों द्वारा पोल डाइविंग ,टैपिंग ,ज़िग ज़ैग रनिंग ,डाजिंग टैपिंग आदि खो खो खेल की बारीकियां सिखाई जा रही है। शिविर में प्रदर्शन के आधार पर खो खो विश्व कप में भाग लेने के लिए 15 लड़कों और 15 लड़कियों की राष्ट्रीय टीम का चयन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण शिविर 13 से 19 जनवरी तक चलेगा। भारतीय राष्ट्रीय टीम मुख्य कोच अश्विनी शर्मा की देखरेख में एक महीने तक खिलाड़ियों की फिटनेस, उनकी चपलता और तकनीकी पर ध्यान होगा। यहां खिलाड़ी बिजली की तरह तेज रिफक्स, सटीक मूवमेंट और सहज समन्वय की तकनीकी सीखेंगे। इस शिविर में लगभग 16 कोच और सहायक कर्मचारी खिलाड़ियों को खो खो विश्वकप के आयोजन की तैयारी में सहायता करेंगे।

प्रशिक्षण शिविर में खेल अभ्यास, पोल डाइविंग, टैपिंग जैसे पीछा करने के कौशल, डोजिंग और जिग जैग रनिंग जैसे रनिंग कौशल आदि में विशेष प्रशिक्षण के साथ फिटनेस के स्तर को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। मानसिक स्वास्थ्य संसाधनों के लिए केकेएफआई ने खिलाड़ियों का समर्थन करने के लिए एक खेल मनोवैज्ञानिक को भी नियुक्त किया है। उन्होंने कहा कि योग, ध्यान, आहार विशेषज्ञ और फिजियोलॉजी जैसे विभिन्न विषयों के प्रसिद्ध विशेषज्ञ खिलाड़ियों के प्रदर्शन, मानसिक दृढ़ता और स्वास्थ्य को अनुकूलित करने के लिए टीम भावना, सहयोग और आपसी समझ पैदा करने के लिए प्रशिक्षण शिविरों के दौरान विभिन्न विषयों पर ध्यान केंद्रित करेंगे।

Next Post

मछली मारने गए व्यक्ति की जलसमाधि, जाल में फंसकर गई जान

Tue Dec 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बरगवां के काचन डेम की घटना नवभारत न्यूज सिंगरौली 10 दिसम्बर। रविवार देर रात बरगवां थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा पेश आया। जहां मछली पकड़ने गए व्यक्ति की जाल में ही फंस कर मौत हो गई। […]

You May Like