डंपर ने दो युवकों को किया घायल, एक गंभीर 

महिदपुर। महिदपुर के टेंशन चौराहे पर हुआ हादसा, जहां एक तेज गति से आ रहे डंपर के चालक ने दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। घायलों को महिदपुर के शासकीय अस्पताल में उपचार के लिये भर्ती कराया। जहां पर हालत गंभीर होने पर एक को उज्जैन रैफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार बुधवार को महाविद्यालय रोड टेंशन चौराहे के समीप बाइक सवार राहुल पिता भैरूलाल राठौर निवासी इसनखेड़ी को तेज गति से आ रहे डंपर ने मुझे व मेरे दोस्त को टक्कर मार दी। युवक को तत्काल शासकीय चिकित्सालय ले गए। जहां गंभीर घायल देख उज्जैन रैफर किया। दुर्घटना में युवक का प्राइवेट पार्ट पर गंभीर चोट आई है। वहीं घायल राहुल राठौर ने बताया कि डंपर ने हमें पीछे से टक्कर मारी और बहुत दूर से उससे घसीटते हुए हम घायल हो गये उसे रोकना चाहा लेकिन वह नहीं रुका। रहवासियों का कहना है कि क्षेत्र में चालक लापरवाही से डंपर चलाते हैं। नगरीय क्षेत्र में भी डंपरों की गति बहुत तेज रहती है। इनके कारण पूर्व में भी हादसे हो चुके हैं। ऐसे में इनकी गति पर रोक जरूरी है। खास बात यह भी सामने आई है कि अधिकांश डंपरों पर नंबर तक दर्ज नहीं रहते। ऐसे में हादसा होने पर इनका पता लगाना भी मुश्किल रहता है। मामले में थाना टीआई राजवीरसिंह गुर्जर ने बताया कि दुर्घटना के बाद युवक के रैफर होने से कोई फरियादी आया नहीं है। डंपर जब्त कर थाने लाए हैं।

Next Post

8 घंटे में 10 करोड़ से अधिक का मादक पदार्थ पकड़ाया 

Thu Nov 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email प्रदेशव्यापी अभियान के पहले दिन मिली बड़ी सफलता भोपाल क्राइम ब्रांच ने पकड़ी 8.4 किलोग्राम चरस भोपाल, 14 नवंबर. मध्यप्रदेश पुलिस अवैध नशे के कारोबार को नेस्तनाबूद करने के लिए निरंतर कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी […]

You May Like