अतिवर्षा को देखते हुए सजगता और सतर्कता जरूरी: यादव

भोपाल, 02 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अतिवर्षा को देखते हुए आवश्यक सजगता और सतर्कता बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। सभी बाढ़ नियंत्रण कक्ष 24 घंटे कार्य करें और आवश्यकता होने पर तत्काल आमजनता को आगाह किया जाए ताकि कहीं भी कोई दुर्घटना न हो।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार डॉ यादव ने आज यहां मंत्रालय में हुई बैठक में यह निर्देश दिए। डॉ यादव ने कहा कि अतिवर्षा व बाढ़ की चुनौतियों से निपटने के लिए समन्वय में कोई कमी नहीं रहना चाहिए। मुख्यमंत्री ने रपटों और पुलों पर अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।

Next Post

शाखा प्रबंधक सहित संपूर्ण स्टॉफ को किया निलंबित्त

Fri Aug 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बैंक महाप्रबंधक ने अनियमितता का मामला प्रकाश में आते ही की कार्यवाही झाबुआ। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की अलीराजपुर शाखा कर्मचारियों द्वारा शाखा में अन्य खातो की राशि एक खाते में ट्रांसफर कर एटीएम से राशि 25 […]

You May Like