बैंक महाप्रबंधक ने अनियमितता का मामला प्रकाश में आते ही की कार्यवाही
झाबुआ। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की अलीराजपुर शाखा कर्मचारियों द्वारा शाखा में अन्य खातो की राशि एक खाते में ट्रांसफर कर एटीएम से राशि 25 लाख 27 हजार 700 रूपये आहरण कर आर्थिक अनियमितता की जाने का मामला प्रकाश में आने पर बैंक द्वारा त्वरित 3 सदस्यीय जांच दल गठित किया गया। जांच दल द्वारा प्रस्तुत प्रारंभिक जांच प्रतिवेदन अनुसार प्रथम दृष्टया शाखा प्रबंधक राजेश जोशी, सहायक लेखापाल शैलेष थेपडिया, केशियर संजय अवासया, समिति प्रबंधक दिलीप वाणी, डूंगरसिह डोडवा, प्रेमसिंह भिंडे, मजदूरी कर्मचारी पूजा राठौड की संलिप्तता पाई गई। उक्त गंभीर अनियमितता पर बैंक महाप्रबंधक केके रायकवार द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए संबंधित शाखा प्रबंधक राजेश जोशी सहित शाखा अलीराजपुर के संपूर्ण स्टॉफ को निलंबित कर दिया है एवं मजदूरी व आउटसोर्स जाने पर कार्यरत कर्मचारी को तत्काल बंद किये जाने की कार्यवाही की गई। साथ ही मजदूरी कर्मचारी पूजा राठौर एवं उनके परिवार के सदस्यो के खाते, लॉकर्स पर होल्ड लगाने, प्राथमिक जांच में प्रकाश में आई अनियमितता के लिये सीए से विशेष अंकेक्षण कराने, दोषी कर्मचारियो के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने, संबंधित कर्मचारियो से राशि वसूली व सेवानियम अनुसार अन्य कार्यवाही की जा रही है।