मछली मारने गए व्यक्ति की जलसमाधि, जाल में फंसकर गई जान

बरगवां के काचन डेम की घटना

नवभारत न्यूज

सिंगरौली 10 दिसम्बर। रविवार देर रात बरगवां थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा पेश आया। जहां मछली पकड़ने गए व्यक्ति की जाल में ही फंस कर मौत हो गई।

बताया जाता है कि तेंदुआ निवासी लाले सिंह अपने साथी के साथ रविवार देर शाम काचन नदी में मछली पकड़ने के लिए लगाए गए जाल को देखने गया था। परंतु जब देर रात तक भी वह लौटा नहीं तो उसके साथी को किसी अनहोनी का अंदेशा हुआ। उसने आसपास के लोगों समेत बरगवां थाने में इसकी सूचना दी। देर रात को ही बरगवां निरीक्षक शिवपूजन पूजन मिश्रा ने घटना को संज्ञान में लेकर लापता व्यक्ति की तलाश शुरू कराई। इसके लिए सहायक उपनिरीक्षक विशेश्वर साकेत समेत प्रधान आरक्षक उमेश विश्कर्मा एवं नंदकिशोर बागरी को नाव से डेम के निरीक्षण पर भेजा गया। जहां घंटे की मसक्कत के बाद काचन नदी के दूसरे कोने में पहुंचकर पुलिसकर्मियों ने लापता व्यक्ति की तलाश शुरू की और कई घंटे की मेहनत के बाद जाल में फंसे लाले सिंह पिता मटुकधारी सिंह उम्र 26 वर्ष निवासी तेंदुआ का शव बरामद कर लिया। इसके बाद व्यक्ति का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा गया।

Next Post

बालकों को भी महिलाएं एवं बालिकाओं से अच्छा व्यवहार करना सीखाया जाए- कलेक्टर शर्मा

Tue Dec 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email खरगोन. जेंडर हिंसा की रोकथाम के लिए 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक हम होंगें कामयाब पखवाड़ा का खरगोन जिले में भी आयोजन किया गया। 10 दिसंबर को इस पखवाड़े का समापन किया गया। इस अवसर पर […]

You May Like