ऑनलाइन ठगी के लिए बैंक खाते बेचने वाली अंतरराज्यीय गैंग पुलिस गिरफ्त में

इंदौर को बनाना चाह रहे थे अपराध का मुख्य केंद्र

इंदौर. कनाड़िया पुलिस ने ऑनलाइन ठगी गिरोह के अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश करते हुए गैंग के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी गरीब ग्रामीणों से बैंक खाते खुलवाकर उन्हें ठग गिरोहों को बेचने का काम कर रहे थे. आरोपी इंदौर को इस अपराध का मुख्य केंद्र बनाना चाहते थे. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

गिरफ्तार आरोपी महाराष्ट्र के अकोला जिले से हैं, जो गाँवों में मजदूरों और किसानों को लोन या सरकारी योजनाओं का झांसा देकर बैंक खाते, एटीएम कार्ड, मोबाइल सिम और स्कैनर इकठ्ठा करते थे. ये खाते प्रत्येक 25 से 30 हजार रुपए में ऑनलाइन ठगों को बेचे जाते थे, जो इनका उपयोग गेमिंग एप्स, फर्जी ट्रेडिंग कंपनियों और अन्य ठगी गतिविधियों में करते थे. थाना प्रभारी सहर्ष यादव ने बताया कि मुखबिर कनाड़िया पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर सफेद इनोवा कार एमएच 30 ए टी 9111 से चार आरोपियों को पकड़ा है. इनके कब्जे से बड़ी संख्या में बैंक पासबुक, एटीएम, सिम कार्ड और मोबाइल फोन जब्त किए है. गिरफ्तार आरोपियों में 24 वर्षीय कुणाल मनवानी सिंधि कैंप, अकोला और 24 वर्षीय गौरव कुटे जुनी शहर, अकोला के साथ 28 वर्षीय कुणाल बुंदेले शिवनगर, अकोला और 34 वर्षीय संघपाल मोहोट शास्त्री नगर, अकोला है.

Next Post

कुमारस्वामी ने की कांग्रेस सरकार के जाति सर्वेक्षण की आलोचना

Mon Apr 14 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बेंगलुरु, 14 अप्रैल (वार्ता) जनता दल (सेक्युलर) के युवा प्रदेश अध्यक्ष निखिल कुमारस्वामी ने सोमवार को कर्नाटक सरकार के जाति सर्वेक्षण पर तीखा हमला करते हुए इसे ‘सिद्दारमैया (मुख्यमंत्री) द्वारा, सिद्दारमैया के लिए, तथा सिद्दारमैया को’ स्वयं […]

You May Like

मनोरंजन