विमल के आलराउंड खेल से एलएसजेए एकादश सेमीफाइनल में

लखनऊ, (वार्ता) विमल पाण्डेय (21 रन, 3 विकेट) के आलराउंड खेल और आशीष बाजपेयी (44) की उपयोगी पारी से एलएसजेए एकादश ने एसबीआई कप मीडिया प्रीमियर लीग 2024-25 में गुरुवार को डीडीएआईआर एकादश को 12 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

गुरू गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के क्रिकेट मैदान पर खेली जा रही लीग में एलएसजेए एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 143 रन का स्कोर बनाया। जवाब में डीडी एआईआर एकादश लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित ओवर में सात विकेट पर 131 रन ही बना सका।

एलएसजेए के आशीष बाजपेयी ने 31 गेंदों पर 7 चौके व एक छक्के से सबसे ज्यादा 44 रन बनाए। आशीष ने एसएम अरशद (18) के साथ तीसरे विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी की। विमल पाण्डेय ने 21 व शुभम ने 14 रन का योगदान किया। डीडीएआईआर एकादश से शादाब आलम ने 2 विकेट अपने नाम किए। शैलेंद्र शर्मा, राम बालक, रवि सिन्हा व सुधीर अवस्थी को 1-1 विकेट मिले।

जवाब में डीडी एआईआर एकादश के सलामी बल्लेबाज राम बालक ने 25 रन की पारी खेली। फिर सुधीर अवस्थी ने 35, शैलेंद्र शर्मा ने नाबाद 25 व रवि सिन्हा ने 20 रन बनाए लेकिन टीम जीत से 12 रन दूर रह गयी। एलएसजेए एकादश से विमल पाण्डेय ने 23 रन देकर 3 विकेट व राहुल जॉय ने 20 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। विक्रम श्रीवास्तव व अमित सक्सेना को 1-1 विकेट मिले।

दिन के दूसरे मैच में दैनिक जागरण को वॉकओवर मिला। इस मैच में प्रतिद्वंद्वी अमर उजाला की टीम मैदान पर उपस्थित नहीं हो सकी जिसके चलते अंपायरों ने दैनिक जागरण को विजेता घोषित किया।

Next Post

तेलुगू टाइटंस को हराकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंचे दबंग दिल्ली केसी

Fri Dec 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पुणे, (वार्ता) नवीन कुमार (11) और आशू मलिक (9) के बेहतरीन खेल की बदौलत दबंग दिल्ली केसी ने बालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बैडमिंटन हॉल में गुरुवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 107वें […]

You May Like