ग्वालियर: हेरिटेज एंड टूरिज्म क्लब, एमआईटीएस ग्वालियर द्वारा एक शैक्षिक ओरछा विजिट आयोजित की गई जिसमें संस्थान की विभिन्न ब्रांचेस के छात्रों ने भाग लिया। इस ऐतिहासिक विजिट में सभी ने ओरछा के प्रमुख स्थलों जैसे रामराजा मंदिर, जहांगीर महल और बेतवा नदी घाट का दौरा किया।
विजिट का उद्देश्य छात्रों को ओरछा की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत से परिचित कराना था। इस दौरान छात्रों ने प्राचीन वास्तुकला और इतिहास को करीब से समझा। यह विजिट ज्ञानवर्धक होने के साथ-साथ यादगार भी रही। विजिट का समन्वय डॉ. जयमाला झा और प्रोफेसर गौतम भदौरिया ने किया।
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: सिकंदर कंपू स्थित शांतिनाथ जिनालय मंदिर के 21 वर्ष पूर्ण होने पर नवीन मंदिर समिति का शपथ एवं सम्मान समारोह मंगल वाटिका सिकंदर कंपू पर आयोजित किया गया। इससे पहले शांतिनाथ जिनालय मंदिर के परिषद में […]