दो दिन बाद शेयर बाजार में लौटी तेजी

मुंबई 12 जून (वार्ता) अमेरिका में महंगाई के आंकड़े आने से पहले विश्व बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर ऊर्जा, इंडस्ट्रियल्स, यूटिलिटीज, कैपिटल गुड्स और पावर समेत अठारह समूहों में हुई लिवाली की बदौलत आज शेयर बाजार में दो दिन बाद तेजी लौट गई।

 

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 149.98 अंक उछलकर 76,606.57 अंक पर पहुंच गया। साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 58.10 अंक चढ़कर 23,322.95 अंक पर बंद हुआ। दिग्गज कंपनियों की तरह बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों में भी जमकर लिवाली हुई, जिससे मिडकैप 1.07 प्रतिशत की छलांग लगाकर 45,164.03 और स्मॉलकैप 1.06 प्रतिशत की तेजी के साथ पहली बार 50 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 50,233.11 अंक हो गया।

 

इस दौरान बीएसई में कुल 3991 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2553 में तेजी जबकि 1339 में गिरावट रही वहीं 99 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 32 कंपनियों में लिवाली जबकि 18 में बिकवाली हुई।

 

बीएसई में रियल्टी और एफएमसीजी की 0.40 प्रतिशत तक की गिरावट को छोड़कर शेष 18 समूहों में लिवाली हुई। इससे कमोडिटीज 0.67, ऊर्जा 0.98, वित्तीय सेवाएं 0.69, हेल्थकेयर 0.74, इंडस्ट्रियल्स 1.22, दूरसंचार 0.90, यूटिलिटीज 1.07, कैपिटल गुड्स 1.19, धातु 0.89, तेल एवं गैस 0.85, पावर 1.20 और सर्विसेज समूह में के शेयर 0.26 प्रतिशत मजबूत रहे।

 

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिलाजुला रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफ़टीएसई 0.66, जर्मनी का डैक्स 0.48 और चीन का शंघाई कम्पोजिट 0.31 प्रतिशत चढ़ गया जबकि जापान का निक्केई 0.66 और हांगकांग के हैंगसेंग में 1.31 प्रतिशत की गिरावट रही।

Next Post

एचएस प्रणय ऑस्ट्रेलियन ओपन बैडमिंटन के दूसरे दौर में पहुंचे

Wed Jun 12 , 2024
सिडनी 12 जून (वार्ता) भारत के स्टार शटलर एचएस प्रणय ने बुधवार को पुरुष एकल मुकाबले में ब्राजील के यगोर कोएलो को हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश किया।   विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में 10वें स्थान पर काबिज प्रणय ने बीडब्ल्यूएफ सुपर 500 प्रतियोगिता में अपने […]

You May Like