एसरी इंडिया के 10 लाख यूज़र

नयी दिल्ली, 06 मई (वार्ता) भारत में जियोग्राफिक इन्फॉर्मेशन सिस्टम (जीआईएस) सॉफ्टवेयर एवं सॉल्यूशंस उपलब्ध कराने वाली कंपनी एसरी इंडिया ने 10 लाख यूज़रों का आंकड़ा हासिल कर लिया है।

कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि यह उपलब्धि इस देश में विविध उद्योगों में फैले व्यापक ग्राहक आधार के विश्वास एवं वफादारी का प्रमाण है। कंपनी के प्रबंध निदेशक अगेंद्र कुमार ने कहा, “इस ऐतिहासिक उपलब्धि के जश्न के मौके पर मैं हमारे उन सभी यूज़रों का ह्रदय से आभार प्रकट करना चाहूंगा जिन्होंने एसरी इंडिया को भारत में एसरी टेक्नोलॉजी का उपयोग करने वाले 10 लाख यूज़रों का कीर्तिमान हासिल करने में मदद की है। यह बढ़ा हुआ यूज़र आधार इस तथ्य का प्रमाण है कि भारत सरकार के संगठन और उद्योग अपने अपने क्षेत्रों में जबरदस्त परिणाम हासिल करने के लिए जियोस्पैटियल टेक्नोलॉजीज़ की संभावनाओं का व्यापक स्तर पर दोहन कर रहे हैं। वर्ष 2021 और 2022 में भारत सरकार द्वारा घोषित अनुकूल नीतियों के साथ जागरूकता बढ़ने से सरकार, अकादमिक संस्थानों और निजी क्षेत्र में यूज़र्स महत्वपूर्ण चुनौतियों का सामना करने और ऐसे ऐप्लीकेशंस तैयार करने जिनका उपयोग संगठनों में बड़ी संख्या में लोगों द्वारा सामूहिक रूप से किया जा सके, जीआईएस को अपना रहे हैं। हमारा लक्ष्य जियोस्पैटियल समुदाय के साथ निरंतर काम करना और यूज़रों को प्रभावी जीआईएस कार्य प्रवाह के जरिए महत्तम लागत में उनके कार्य में समय की बचत करने में मदद करना है। इन बचतों का भारत की आर्थिक वृद्धि पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और वर्ष 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनने में मदद मिलेगी।”

वर्ष 2021 में जियोस्पैटियल डेटा गाइडलाइन्स से उत्साहित एसरी इंडिया एक भारतीय इकाई के तौर पर अब आर्कजीआईएस लिविंग एटलस के भारतीय संस्करण के जरिए जियोस्पैटियल डेटा की 900 से अधिक परतों की पेशकश करती है। डेटा की ये परतें कंपनी के सभी यूज़रों के लिए इंडो आर्कजीआईएस के जरिए उपलब्ध हैं। इंडो आर्कजीआईएस विभिन्न भारत केंद्रित चुनौतियों को हल करने के लिए 200 से अधिक सॉल्यूशंस भी उपलब्ध कराता है। देश में इन उत्पादों के बढ़ते उपयोग से यूज़रों की संख्या 10 लाख पहुंची है।

एसरी इंडिया के यूज़रों में केंद्र सरकार, विभिन्न राज्य सरकार के वन एवं जल संसाधन विभागों समेत विभिन्न विभाग, करीब 200 नगर निगम, स्मार्ट सिटीज़ और अन्य नगरीय स्थानीय निकाय, राष्ट्रीय मैपिंग एजेंसियां, अग्रणी विनिर्माण एवं दूरसंचार कंपनियां, जनोपयोगी सेवाएं देने वाले संस्थान और 800 से अधिक कॉलेज एवं विश्वविद्यालय इसके 6500 से अधिक संगठन आधार वाले ग्राहकों में शामिल हैं। यह कंपनी आने वाले वर्षों में अपने ग्राहकों में और कई विश्वसनीय नामों को जोड़ने की तैयारी में है।

Next Post

मुम्बई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला

Mon May 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुम्बई 06 मई (वार्ता) मुम्बई इंडियंस ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 55वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आज वानखेडे स्‍टेडियम में मुम्बई इंडियंस के कप्तान […]

You May Like