महाराष्ट्र के ठेकेदार की हत्या का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

खरगोन, 05 दिसंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के सनावद थाना क्षेत्र में महाराष्ट्र के ठेकेदार की हत्या के मामले में पुलिस ने मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा ने बताया कि महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर (औरंगाबाद) के एमआईडीसी वालूज थाना क्षेत्र के कमलापुर निवासी किशोर लोहकरे की हत्या के मामले में पेशे से ड्राइवर तुलसीराम व एक अन्य सहयोगी सरदार जमरे को गिरफ्तार कर लिया गया है।

इस मामले में किशोर के ड्राइवर जावेद शेख और घटना में शामिल मुकेश सोलंकी को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि तुलसीराम का दामाद कमलेश पाटीदार फिलहाल फरार है।

तुलसीराम का कमलापुर जाने के दौरान किशोर के ड्राइवर जावेद से परिचय हुआ था, जिसने उसे अफ़सर उर्फ बाबा से मिलवाया था। तुलसीराम ने जावेद और अफसर से कहा था कि उसके दामाद कमलेश को खजाने में बहुत सारा सोना मिला है और यदि किसी बड़ी पार्टी को चाहिए तो वह इसे सस्ते में दे देंगे।

इस पर किशोर वह सोना खरीदने 10 लाख रुपए लेकर खंडवा आ गया था। आरोपियों ने किशोर की 27 सितंबर 2024 को हत्या कर उसके शव को पेट्रोल से जलाने की कोशिश की थी। सनावद पुलिस में किशोर का शव 9 अक्टूबर 2024 को ग्राम बिंजलवाड़ा के समीप जंगल में बरामद किया था।

Next Post

महिला और उसका प्रेमी अन्य दो साथियों के साथ पति की हत्या के मामले में गिरफ्तार

Thu Dec 5 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बड़वानी, 05 दिसंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के बड़वानी जिला मुख्यालय पर एक व्यक्ति की हत्या के मामले में पुलिस ने आज उसकी पत्नी और दस साल छोटे प्रेमी समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक जगदीश […]

You May Like

मनोरंजन