तनुष कोटियान को भारतीय टेस्ट टीम में मिली जगह

मेलबर्न (वार्ता) ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के शेष मैचों के लिए भारतीय टेस्ट टीम में मुंबई के ऑफ स्पिन ऑलराउंडर तनुष कोटियान को शामिल किया गया है। वह गाबा टेस्ट के बाद संन्यास लेने वाले आर अश्विन की जगह लेंगे।

कोटियान अहमदाबाद से मेलबर्न के लिए रवाना होंगे। कोटियान इस समय अहमदाबाद में विजय हजारे ट्रॉफी के लिए मुंबई टीम के साथ है। उन्होंने 33 प्रथम श्रेणी मैचों में 25.70 की औसत से 101 विकेट लिए हैं, जिसमें पांच पंजा और तीन बार मैच में 10-विकेट हॉल शामिल है। इसके अलावा उन्होंने 47 पारियों में 41.21 की औसत से 1525 रन भी बनाए हैं, जिसमें दो शतक और 13 अर्धशतक शामिल है।

वह हाल ही में इंडिया ए टीम का लगातार हिस्सा रहे हैं। पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इंडिया ए के लिए उन्होंने एक मैच में 44 रन बनाने के साथ-साथ एक विकेट भी लिया था।

कोटियान ने मुंबई की 2023-24 रणजी ट्रॉफी जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और 41.83 की औसत से 502 रन बनाने के साथ-साथ 16.96 की औसत से 29 विकेट के साथ प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे। वह उस सत्र 500 रन और 25 विकेट का डबल बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी थे।

ऐसा माना जा रहा है कि वॉशिंगटन सुंदर और रवींद्र जाडेजा के रहते हुए उनका बॉक्सिंग डे टेस्ट में खेलने की संभावना बहुत कम है।

Next Post

जोआओ फोंसेका ने जीता नेक्स्ट जेन एटीपी फाइनल्स का खिताब

Tue Dec 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जेद्दा (सऊदी अरब), (वार्ता) ब्राजील के जोआओ फोंसेका ने अमेरिकी लर्नर टीएन को हराकर नेक्स्ट जेन एटीपी फाइनल्स का खिताब जीत लिया है। रविवार को खेले गये खिताबी मुकाबले में 18 वर्षीय ब्राजीलियाई खिलाड़ी फोंसको ने अमेरिका […]

You May Like

मनोरंजन