पैर टूटने के बाद भी कांस्य पदक जीत कर सुरभि ने बढ़ाया गौरव 

नीमच। विदेश में कांस्य पदक जीतकर सुरभि ने मालवा अंचल का गौरव बढ़ाया, तासकेंट उज़बेकिस्तान में आयोजित आई एम एम ए एफ वर्ल्ड मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स चैंपियनशिप 2024, में इंदौर की सुरभि साँखला ने 65.8 किलो से कम भार वर्ग में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में मेज़बान उज़बेकिस्तान की प्रतिद्वंदी पर पहले राउंड के अंतिम 5 सेकण्ड में ज़ोरदार प्रहार किया जिससे वह दूसरे राउंड में खेलने में असमर्थ रही और सुरभि ने अपनी जगह सेमी$फाइनल में सुनिश्चित की लेकिन उस मु$काबले को लड़ते हुए उनका पर फ्रैक्चर हो गया था लेकिन सुरभि का मु$काबला अगले दिन होना था तब उनके कोच विकाश शर्मा ने उन्हें पेर की बर्फ से सेकने और कुछ दर्द निवारक दवाओं की सलाह दी दूसरे दिन चोट को नज़रअंदाज़ करते हुए सुरभि ने मज़बूती के साथ अगले मु$काबले में साऊथ अफ्ऱीका की खिलाड़ी के विरुद्ध कड़े मु$काबले हार का सामना करना पड़ा और लेकिन वे देश को काँस्य पदक जीतने में सफल रहीं सुरभि भारत की पहली एकमात्र खिलाड़ी है जिन्होंने एशियन और वर्ल्ड द्वद्वड्ड चैंपियनशिप में पदक हांसिल कर देश का गौरव बढ़ाया है इसके अतिरिक्त 18 वर्ष की युवा खिलाड़ी आर्या चौधरी का मु$काबला क्वार्टर फाइनल में मेसेडोनिया की प्रतिद्वंदी से जिसने उन्हें हार का सामना करना पड़ा, भविष्य में आर्या निश्चय ही देश का नाम रोशन करेंगी।

इस शानदार उपलब्धि पर सुरभि, आर्या और उनके साथ विक्रम पुरस्कार विजेता कोच विकास शर्मा को मध्यप्रदेश मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स एसोसिएशन के पदाधिकारी, फाइट ऑ$फ नाइट व साक्षी फाउंडेशन के सदस्य एव देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर, संतोष चोपड़ा, , नीतू शर्मा,ख़ुसरो निसार, पुष्पेंद्र शर्मा, नागेश राव,अशोक बागड़ी, गजेंद्र शर्मा,अभिनव राजा चौरसिया, तुसार लालका दीपक गर्ग,सुनील पटेल डॉ नरेंद्र कुमावत,प्रमोद शर्मा ,निशाशर्मा,रवि जी भाटी ,चंदन सिंह बैस, संजय पवार,विनोद अहिरवार,चंदा शर्मा,मोहन धाकरे , आशीष चोहान, किरन शर्मा,दुष्यंत धार और फोक स्नह्र्य मार्शल आर्ट्स अकादमी नीमच के सभी साथियों ने उन्हें बधाई दी हैं। ताशकेंट में मध्य प्रदेश का गौरव सुरभि ने बढ़ाया फाइट ऑ$फ नाइट मार्शल आर्ट एकडमी इंदौर की सुरभि साँखला ने वर्ल्ड मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स चैंपियनशिप 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 65.8 किलो से कम भार वर्ग में कांस्य पदक जीता। चोट के बावजूद उनकी दृढ़ता और जज़्बे ने देश को गर्व का अवसर दिया। साथ ही 18 वर्षीय आर्या चौधरी ने भी कड़ा मुकाबला करते हुए भविष्य के लिए उम्मीदें बढ़ाईं।इस शानदार उपलब्धि के लिए सुरभि, आर्या और उनके कोच विकाश शर्मा को इंदौर एयरपोर्ट पर पहुँच कर मध्यप्रदेश मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स एसोसिएशन और फाइट ऑ$फ नाइट नीमच व इंदौर के सभी पदाधिकारियों ने भव्य स्वागत कर बधाई व शुभकामनाएँ दी। और सम्मान किया।

Next Post

सूदखोरों के खिलाफ झाबुआ पुलिस ने की कार्यवाही

Tue Nov 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email झाबुआ। पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ल द्वारा सभी थाना प्रभारियो को अवैध सुदखोरी में लिप्त अपराधियो पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था, जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीएल कुर्वे एवं एसडीओपी रुपरेखा यादव के मार्गदर्शन […]

You May Like