देश के शिल्पकार बाबा साहेब आंबेडकर का परीनिर्वाण दिवस मनाया

पानसेमल/बड़वानी

पानसेमल नगर के बाबा साहेब आंबेडकर उद्यान में जयभीम दलित शक्ति संगठन ने समाज जनों के साथ बाबा साहेब का महा परिनिर्वाण दिवस मनाया।उपस्थित जनों ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्पहार पहनाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। जय भीम दलित शक्ति संगठन के जिलाध्यक्ष एवम शासकीय महाविद्यालय के क्रीडा अधिकारी डॉ.सुनील बागले ने कहा बाबा साहेब देश के शिल्प कार हे और बाबा साहेब के विचारो को गांव गांव तक पहुंचाना है और इस काम के लिए जान भी देना पड़े तो वो भी मंजूर है। सर्व समाज के उन्नति में बाबा साहेब का योगदान सदैव याद किया जाएगा उनके आदर्शो पर सभी को चलना चाहिए ।महेश चौहान ने कहा की बाबा साहेब के द्वारा बनाए संविधान का लाभ सभी को लेना है लेकिन उनके लिए समय बहुत कम लोग निकाल पाते हैं।थाना प्रभारी मंशाराम वगेन ने बताया की बाबा साहेब ने भेदभाव मिटाकर संगठित रहने का संदेश दिया लेकिन आज के समय में सभी जाति पाती में बंट गए हैं।नगर परिषद अध्यक्ष शैलेश भंडारकर ने कहा की बाबा साहेब ने सर्व समाज के हितों में कार्य किया है उनके आदर्शो और पर चलना ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि देना होगा।कार्यक्रम में उपस्थित अन्य वरिष्ठजनों ने भी अपने विचार व्यक्त किए।कार्यक्रम का संचालन विकास सावडे ने किया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में नगर परिषद अध्यक्ष शैलेश भंडारकर, थाना प्रभारी मंशाराम वगेन, जय भीम दलित शक्ति संगठन बड़वानी जिला अध्यक्ष डॉ सुनील बागले,ब्लॉक अध्यक्ष ब्रिजलाल बैसाने,समाज के वरिष्ठ हीरालाल गोडसे वरिष्ठ, मदन नगराले, प्रमोद गवले,पंडित गवले,आत्माराम महाले गंगाराम जाधव,बाबूलाल निकुम, महेश चौहान,मोहन गोडसे सुभाष कुंवर, रविन्द्र सूर्यवंशी,अविनाश इंदवे, अजय बागले,भावेश सावले रहे। अतिथियों द्वारा बाबा साहेब के योगदान को याद करते हुए अपने विचार व्यक्त किए।साथ ही समाजजनों द्वारा नगर परिषद अध्यक्ष एवं प्रशासन से बाबासाहेब आंबेडकर उद्यान के सौंदर्यीकरण एवं अन्य विषय पर चर्चा की तथा पूर्व में जनप्रतिनिधियों द्वारा की गई घोषणाओं के शीघ्र पूर्ण करने की भी बात कही।कार्यक्रम का संचालन एवम आभार जिला प्रवक्ता विकास सावडे द्वारा किया।

Next Post

पुलिस आयुक्त ने किया क्राइम ब्रांच का भ्रमण 

Fri Dec 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 6 दिसंबर. पुलिस आयुकति हरिनारायणाचारी मिश्र ने शुक्रवार को क्राइम ब्राचं का भ्रमण किया. प्रात: गणना के दौरान उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को ब्रीफ करते हुए कहा कि क्राइम ब्रांच की टीम ड्रग्स के मामले में […]

You May Like