पुलिस आयुक्त ने किया क्राइम ब्रांच का भ्रमण 

भोपाल, 6 दिसंबर. पुलिस आयुकति हरिनारायणाचारी मिश्र ने शुक्रवार को क्राइम ब्राचं का भ्रमण किया. प्रात: गणना के दौरान उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को ब्रीफ करते हुए कहा कि क्राइम ब्रांच की टीम ड्रग्स के मामले में अच्छा कार्य कर रही है. वाहन चोरी, आम्र्स एक्ट और अन्य सक्रिय अपराधी गैंग पर प्रभावी कार्यवाही करें. इसके साथ ही सायबर अपराधियों की धरपकड़ लगातार चलती रहे. इन पर अभियान चला कर कार्यवाही करें. पुलिस आयुक्त ने अधिकारियों को बताया कि क्राइम और सायबर अपराध की रोकथाम के लिए आवश्यकताओं के अनुरूप नवीन आधुनिक भवन शीघ्र बनाया जाएगा. उन्होंने अच्छा कार्य करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत करने के बात कही. आयुक्त ने कहा कि भोपाल जिला सायबर अपराधियों का गढ़ न बने, इसके लिए एक सप्ताह का विशेष अभियान चलाया जाएगा. भ्रमण के दौरान पुलिस उपायुक्त अखिल पटेल, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त शैलेन्द्र सिंह चौहान समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे.

Next Post

कार पलटने से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत 

Fri Dec 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 6 दिसंबर. निशातपुरा इलाके में एक कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई. इस हादसे में आधा दर्जन युवकों को चोट आई थी. गंभीर रूप से घायल एक युवक को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती […]

You May Like