एशियाई खेलों में योग होगा एक प्रतिस्पर्धी खेल

नयी दिल्ली (वार्ता) युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने एशियाई खेलों के कार्यक्रम में योग को शामिल करने की भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा की पहल का स्वागत किया है।

खेल मंत्रालय की आज यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार खेल मंत्री मंडाविया ने कहा कि योग की व्यापक लोकप्रियता को ध्यान में यह उचित है कि इसे एक प्रतिस्पर्धी खेल बनाया जाये और एशियाई खेलों में शामिल किया जाए।

इसके लिए भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष ने एशियाई ओलंपिक परिषद(ओसीए) के अध्यक्ष राजा रणधीर सिंह को 26 जून को पत्र लिखा था।

उन्होंने कहा, “योग को लोकप्रिय बनाने में भारत सबसे आगे रहा है और हमने इसे खेलो इंडिया यूथ गेम्स में शामिल करके एक प्रतिस्पर्धी खेल के रुप में इसकी शुरुआत की है।

उन्होंने कहा कि यह जानकार खुशी हो रही है कि योग करने वालों की बढ़ती संख्या से राष्ट्रीय खेलों के आयोजक इसे अपने कार्यक्रम में शामिल करने को प्रोत्साहित हुये।

उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने विभिन्न पहलों के जरिए योग को स्वस्थ्य जीवन जीने की कला और विज्ञान के साथ-साथ एक प्रतिस्पर्धी खेल के रुप में इसे बढ़ावा दिया है।

Next Post

कोरोमंडल इंटरनेशनल ने पेश किया नया मैग्नीशियम-फार्टिफाइड कॉम्प्लेक्स उर्वरक

Sat Jun 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बेंगलुरु, (वार्ता) रासायनिक उर्वरक एवं कृषि रसायन कंपनी कोरोमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड ने यहां एक नया मैग्नीशियम-फोर्टिफाइड कॉम्प्लेक्स ग्रेड उर्वरक ‘पैरामफोस प्लस’ पेश किया। ‘पैरामफोस प्लस’ उर्वरक 16 प्रतिशत नाइट्रोजन, 20 प्रतिशत फॉस्फोरस और 13 प्रतिशत सल्फर के […]

You May Like