स्पेन के बाढ़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर 95 हुयी

मैड्रिड, 31 अक्टूबर (वार्ता) स्पेन के पूर्वी क्षेत्र वालेंसिया और पड़ोसी प्रांत अल्बासेटे और कुएनका में मूसलाधार बारिश के कारण आई बाढ़ में अबतक 95 लोग मारे गए हैं।

 

प्रादेशिक नीति और डेमोक्रेटिक मेमोरी मंत्री एंजेल विक्टर टोरेस ने यह जानकारी दी।

 

मंगलवार रात से बुधवार की सुबह तक लगातार हुई तेज़ बारिश से बाढ़ की स्थिति बन गयी और कुल 400 लीटर प्रति वर्ग मीटर से अधिक बारिश हुई, जिससे वालेंसिया के कुछ हिस्सों और अल्बासेटे और कुएनका प्रांतों में बाढ़ आ गई।

 

बाढ़ के कारण 60 से अधिक सड़कें बंद हो गई हैं, जिनमें पूर्वी तट और मैड्रिड और वालेंसिया के बीच प्रमुख राजमार्ग भी शामिल हैं। स्थानीय ट्रेन सेवाएं रोक दी गई हैं, और वालेंसिया और राजधानी के बीच हाई-स्पीड रेल कनेक्शन भी निलंबित कर दिया गया है।

 

सरकार ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा कि प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ गुरुवार को प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे।

 

श्री सांचेज़ ने बुधवार सुबह एक आपातकालीन कैबिनेट बैठक बुलाई और दोपहर में एक औपचारिक घोषणा की, जिसमें बाढ़ पीड़ितों के परिवारों को उनकी सरकार की ओर से पूरा समर्थन देने का वादा किया गया।

 

स्पेनिश सेना के आपातकालीन प्रतिक्रिया यूनाइटेड (यूएमई) के लगभग 1,000 सदस्यों को प्रभावित क्षेत्रों में तैनात किया गया है, जो बचाव और सफाई प्रयासों में सहायता कर रहे हैं।

 

हालांकि बाढ़ के कारण कई क्षेत्रों में बिजली कटौती और फोन नेटवर्क के कारण परिचालन में बाधा उत्पन्न हुी है।

Next Post

गृह तहसील में पदस्थ नहीं होंगे पटवारी और RI

Thu Oct 31 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email – भू अभिलेख आयुक्त ने सभी कलेक्टरों को लिखा पत्र नवभारत प्रतिनिधि भोपाल, 31 अक्टूबर. मध्य प्रदेश में पटवारियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है, अब कोई भी भी पटवारी उसी तहसील में पदस्थ नहीं रहेंगे […]

You May Like