लबाना समाज की राष्ट्रीय बैठक में सामाजिक उत्थान का लिया संकल्प

झाबुआ। संपूर्ण भारत देश के 19 राज्यों में निवासरत लबाना समाज के युवा संगठन लव सेना की पांचवी राष्ट्रीय बैठक में चार राज्यों के करीब 250 युवा एवं वरिष्ठजनों के सानिध्य में समाज उत्थान एवं समाज में चल रही कुरीतियों को मिटाने के लिए तथा आज के युग में संस्कार, शिक्षा, स्वास्थ्य को बचाने के लिए तथा समाज में वर्षों पूर्व हमारे पूर्वजों ने जिस संस्कारवान समाज के साथ जीना सिखाया इस प्रकार पुरानी संस्कृति सामाजिक धरोहर बचाकर समाज में आर्थिक विकास के साथ सामाजिक उत्थान के लिए समाज के प्रशासनिक क्षेत्र, राजनीतिक क्षेत्र और सामाजिक कार्य करने वाले समाज के युवाओं के साथ समाज की धरोहर वरिष्ठ लोगों ने भी अपने उद्बोधन से युवा लोगों को संबोधित किया। इस राष्ट्रीय बैठक में सर्वप्रथम वर्तमान परिवेश में मोबाइल से होने वाले नुकसान के बारे में बताया, मोबाइल की वजह से भाई-भाई से दूर है, परिवार में सब एक दूसरे से दूर है और मोबाइल में आने वाले अश्लील वीडियो से समाज का पतन हो रहा है, इस पर पाबंदी लगाने के लिए समाज के युवा संगठन लव सेना के युवाओं द्वारा प्रत्येक गांव की इकाई के सदस्यों द्वारा लबाना समाज जनजागरण करने का संकल्प लिया तथा समाज में शिक्षित युवाओं द्वारा चाहे वह मेडिकल क्षेत्र हो, इंजीनियरिंग क्षेत्र हो या प्रशासनिक पदों पर कार्य कर रहे लोगों द्वारा अपने गांव में पुरानी पीढ़ी के लोगों के साथ उनके अनुभवों के साथ आगे बढ़ाने के लिए समाज के सभी लोगों को विचार करना होगा। बैठक में विभिन्न प्रकार की कुरीतियों को दूर करने का संकल्प लिया की नशा और समाज में व्याप्त कुरीतियों को हर हाल में बादलेंगे। समाज को नशा मुक्ति, युवाओं को धार्मिक कार्य हेतु प्रेरित किया।

नवीन कार्यकारिणी की हुई घोषणा

लव सेना लबाना समाज के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण लबाना रावटी (रतलाम ) द्वारा लव सेना लबाना समाज के राष्ट्रीय संरक्षक एवं बुजुर्ग लोगों की मार्गदर्शन टीम के साथ नए लोगों की टीम में प्रदेशाध्यक्ष, जिलाध्यक्ष, गांव इकाई के अध्यक्ष आदि सदस्यों की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की गई। यह राष्ट्रीय बैठक हॉटल रतलाम में संपन्न हुई, जिसमें दाहोद, झाबुआ, रतलाम, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, अहमदाबाद, आगर मालवा, बैतूल, महाराष्ट्र के कार्यकर्ता बैठक में उपस्थित हुए।

8 झाबुआ-3- आयोजित बैठक

Next Post

मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहब फाल्के, ऋषभ शेट्टी सर्वश्रेष्ठ अभिनेता

Tue Oct 8 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 08 अक्टूबर (वार्ता) सत्तरवें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को सिनेमा जगत के सर्वोच्च सम्मान दादा साहब फाल्के पुरस्कार जबकि कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता […]

You May Like