कोरोमंडल इंटरनेशनल ने पेश किया नया मैग्नीशियम-फार्टिफाइड कॉम्प्लेक्स उर्वरक

बेंगलुरु, (वार्ता) रासायनिक उर्वरक एवं कृषि रसायन कंपनी कोरोमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड ने यहां एक नया मैग्नीशियम-फोर्टिफाइड कॉम्प्लेक्स ग्रेड उर्वरक ‘पैरामफोस प्लस’ पेश किया।

‘पैरामफोस प्लस’ उर्वरक 16 प्रतिशत नाइट्रोजन, 20 प्रतिशत फॉस्फोरस और 13 प्रतिशत सल्फर के साथ-साथ अतिरिक्त 0.6 प्रतिशत मैग्नीशियम कर मिश्रण है।

कंपनी की शुक्रवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार उसके उर्वरक कारोबार के कार्यकारी निदेशक शंकरसुब्रमण्यम एस ने यहां एक कार्यक्रम में बाजार के लिए यह नया उत्पाद प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कर्नाटक और तमिलनाडु के उसके वितरण नेटवर्क के प्रमुख भागीदार उपस्थित रहे।

कंपनी का कहना है कि उसका नया उर्वरक धान, कपास, मक्का, गन्ना, दालें, रागी, मूंगफली, तिलहन और सब्जियों सहित कई तरह की फसलों के लिए बेसल और टॉप ड्रेसिंग दोनों के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।
इसके अतिरिक्त, यह अनाज, फलियां, कंद फसलों, फल देने वाले पौधों और विभिन्न बागवानी फसलों पर उपयोग के लिए उपयुक्त है।

Next Post

अफगानिस्तान की घरेलू सीरीज की मेजबानी कर सकता है ग्रीनपार्क

Sat Jun 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कानपुर (वार्ता) लगभग तीन साल बाद ग्रीनपार्क स्टेडियम में एक अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच मिलने के बाद से ही कानपुर में जुलाई-अगस्त में दो देशों के बीच न्यूट्रल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सीरीज आयोजित किये जाने की संभावनाओं को बल […]

You May Like