ख्वाजा खानून के उर्स में अभा मुशायरा आयोजित
ग्वालियर। हजरत ख्वाजा खानून साहब के 506 वें उर्स मेले में अखिल भारतीय मनकवती तरही मुशायरे का शानदार आयोजन हुआ। दरगाह के सज्जादानशीन हजरत ख्वाजा राशिद खानूनी की सरपरस्ती में आयोजित मुशायरे की सदारत राष्ट्रपति सम्मान प्राप्त जाने माने शायर क़ाज़ी तनवीर ने की। इन्तजामिया कमेटी की ओर से शायरों का इस्तकबाल डॉ एजाज खानूनी ने किया।
नग्मा – ए – अम्न व अमां सबको सुनाया तुमने, मिसरा ए तरह पर शायर साहेबान ने अपनी अकीदत के फूल शायरी के रूप में ख्वाजा साहब को पेश किए।
मुशायरे का संचालन शायर अमित चितवन ने किया। शायर यासीन मंसूरी, धर्मपाल मधुकर, रामलाल साहू बेकस, शेख मुईन, जितेन्द्र सानी, नौशाद ख़ान नौशाद, पुष्पराज जैन मासूम, दरवेश ग्वालियरी, शरीफ कुर्रेशी, ख्वाजा साकिब खानूनी के अलावा सूफी दिलकश जालौनवी आगरा से, जमील खां धौलपुर से और मुहम्मद मुजीब कादरी हैदराबाद ने अपने कलाम पेश किए। मुशायरे का समापन सज्जादानशीन हजरत ख्वाजा राशिद खानूनी की दुआ के साथ हुआ। समिति की ओर से सभी शायर साहेबान को चादर, स्मृति चिन्ह, तबर्रुक भेंटकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर लंगर आम का आयोजन किया गया।
आज सजेगी ख्वाजा साहब की 500 वर्ष पुरानी गद्दी
हजरत ख्वाजा खानून साहब के उर्स में आज का दिन विशेष महत्व का है, आज उर्स में हजरत ख्वाजा खानून की 500 बर्ष पुरानी परम्परागत गद्दी की पहली मेहफिल होगी। सूफी संत का उर्स उनके योमे विशाल पर होता है आज ही हजरत ख्वाजा खानून साहब का योमे विशाल है। आज दोपहर दो बजे से दरगाह के समाखाने में ख्वाजा साहब की खास गद्दी सजेगी और कब्बाली की मेहफिल होगी।