लेफ्टिनेंट जनरल ने किया ईसीएचएस पालीक्लीनिक रीवा का भ्रमण

नवभारत न्यूज
रीवा, 24 अगस्त, जनरल ऑफिसर कमांडिंग मध्य भारत एरिया लेफ्टिनेंट जनरल अति विशिष्ट सेवा मेडल तथा सेना मेडल पदम सिंह शेखावत ने बोदाबाग स्थित पूर्व सैनिक अंशदाई स्वास्थ्य योजना पालीक्लीनिक का भ्रमण किया. उन्होंने वहां बुनियादी संरचना का गहन निरीक्षण किया. भ्रमण के दौरान उन्होंने पॉलीक्लीनिक के अपग्रेडेशन के लिए अपनी सहमति दी तथा सेना मुख्यालय और रक्षा मंत्रालय से शीघ्र मंजूरी के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए.
लेफ्टिनेंट जनरल ने पूर्व सैनिक पेंशनरों की सुविधा के लिए स्पर्श काउंटर तथा अन्य मौलिक सुविधाओं को प्रारंभ करने की संभावनाओं को तलाश करने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि कैंटीन के विस्तार तथा पार्किंग आदि के लिए आधा हेक्टेयर भूमि उपलब्ध कराने के लिए प्रस्ताव सेना मुख्यालय भेजा जाएगा. इसकी सैद्धांतिक सहमति पहले ही प्राप्त हो चुकी है. उन्होंने अस्थाई समाधान हेतु ग्रासरी के लिए तत्काल निर्माण प्रक्रिया प्रारंभ करने के निर्देश दिए. साथ ही ईसीएचएस भवन के रखरखाव के लिए फंड उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी कर्नल ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने उन्हें पूर्व सैनिकों की समस्याओं तथा अपेक्षाओं से अवगत कराया साथ ही भविष्य की आवश्यकताओं पर विस्तार से जानकारी दी. उल्लेखनीय है कि जनरल आफिसर कमांडिंग मध्य भारत एरिया का क्षेत्र संपूर्ण मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, उड़ीसा और पूर्वी उत्तरप्रदेश तक फैला हुआ है. लेफ्टिनेंट जनरल द्वारा अपने अति व्यस्त कार्यक्रम से रीवा के लिए समय निकालना अपने आप में अत्यंत महत्वपूर्ण है. इससे उनकी पूर्व सैनिकों के कल्याण के संबंध में प्रतिबद्धता प्रदर्शित होती है. इस अवसर पर मुख्यालय मध्य भारत जबलपुर के स्टाफ ऑफिसर कर्नल बोपन्ना, सैनिक स्कूल के प्रिंसिपल कर्नल अविनाश रावल तथा टेक्निकल ट्रेनिंग रेजीमेंट की कमान अधिकारी कर्नल मनीषा कंवर स्टाफ ऑफिसर के साथ उपस्थित रहीं.

Next Post

मप्र कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग में फेरबदल

Sat Aug 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 24 अगस्त. मध्यप्रदेश कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष अभय तिवारी को राष्ट्रीय ज़िम्मेदारी देते हुए नेशनल कॉर्डिनेटर बनाया गया है. मध्यप्रदेश में रिक्त हुए सोशल मीडिया विभाग के अध्यक्ष के पद पर अब […]

You May Like