चाकूबाजों – बदमाशों पर कसो लगाम: डीआईजी

बोले: कार्यवाही निष्पक्ष हो, पीडि़तों की समस्याएं शालीनता सुनें और एक्शन लें

 

जबलपुर। चाकूबाजों और गुण्डे बदमाशों पर शिकंजा कसने के साथ उनके आपराधिक रिकॉर्ड को देखते हुए जिला बदर, एनएसए की प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करें। हमारी कार्यवाही निष्पक्ष होना चाहिये। कार्यवाही से आम नागरिकों में पुलिस के प्रति सुरक्षा का भाव हो और असमाजिक तत्वों, गुण्डे बदमाशों में पुलिस का खौफ होना चाहिये। यह बातें पुलिस उप महानिरीक्षक जबलपुर रेंज जबलपुर तुषार कांत विद्यार्थी ने पुलिस कंट्रोलरूम जबलपुर में अपराधों की समीक्षा बैठक लेते हुए कहीं।

आगे उन्होंने कहा कि थाने में कोई पीडि़त अपने आपको असहाय समझ कर आता है, उसकी अपेक्षा होती है कि जो भी कानूनी प्रावधानों के तहत कार्यवाही बनती है की जाये, आपका भी दायित्व बनता है कि उसे सौहाद्रपूर्ण माहौल दें और पीडि़त  की समस्या को ध्यान से शालीनता पूर्वक सुनें और तत्काल विधिसम्मत कार्यवाही करते हुये उसे राहत पहुंचायें।

लंबित प्रकरणों की जानी वजह

बैठक में डीआईजी ने सर्वप्रथम आपने थानो में लंबित गम्भीर एवं चिन्हित 1-1 अपराध की समीक्षा की एवं थाना प्रभारियों से उक्त प्रकरण के लंबित होने का कारण जाना एवं निकाल के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इसके साथ ही लंबित धारा 363 के प्रकरण में अपहृत बालक, बालिकाओं की हर सम्भव प्रयास कर दस्तयाबी  के लिए निर्देशित किया।

अपराधियों को हो सजा, त्रुटि न हो

श्री विद्यार्थी ने बैठक में कहा कि  चिन्हित गम्भीर अपराध में हर हाल में आरोपी को उसके किये की सजा होनी चाहिये, विवेचना में किसी भी प्रकार की कोई ,त्रुटि न हो इसका ध्यान रखें। बैठक में पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह सभी अतिरिक्त पुलिस अधीक्ष समर वर्मा, प्रदीप कुमार शेण्डे, सूर्यकांत शर्मा, श्रीमति सोनाली दुबे, सोनाक्षी सक्सेना समेत समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी शहर एवं देहात, चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।

हर परिस्थितियों से निपटने तैयार रहें

इसके साथ ही बारिश के मौसम को दृष्टिगत रखते हुये जल प्लावन, रिपटा, पुल, पुलिया, आदि पर बारिश का पानी आने व अन्य आपात कालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए निर्देशित किया।

Next Post

राहत के साथ आफत की बारिश

Wed Jul 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email वर्षा की लगी झड़ी, नदियां उफनाईं, घाट डूबे, कॉलोनियां जलमग्न चौबीस घंटे में 58.6 मिमी वर्षा हुई दर्ज   जबलपुर। सक्रिय मौसम प्रणालियों के असर से मंगलवार को भी मौसम की रंगत बदली रही। सूर्यदेव ने दर्शन […]

You May Like

मनोरंजन