ग्वालियर। लोकसभा निर्वाचन में शतप्रतिशत मतदान के लिए स्वीप के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां कर नगर निगम ग्वालियर द्वारा आमजन को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है।
लोकतंत्र के इस महापर्व में युवाओं की सहभागिता अधिक से अधिक हो इसके लिए आज कंपू पर युवा मतदाताओं को 7 मई को आयोजित होने वाले लोकसभा निर्वाचन में मतदान करने की शपथ दिलाते हुए कहा कि मतदान आपका अधिकार है। बिना लोभ लालच के मतदान खुद करें तथा दूसरों को भी मतदान करने के लिए जाग्रत करें।