डायल 100 की होगी विशेष तैनाती
इंदौर: शहर भर में नवरात्रि का उत्सव आज से धूमधाम से मनाया जायेगा. जिसको लेकर हर आयोजनकर्ता अपने तरह से अलग-अलग तरह तैयारी कर रहा है. वही पुलिस ने भी नवरात्रि उत्सव में किसी तरह का कोई खलल उत्पात ना हो उसकी सुरक्षा को लेकर एक योजना बनाई है. जिसके चलते पुलिस अति संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन के माध्यम से सुरक्षा वायावथा की जाएंगी. जिसके चलते गरबा आयोजको को भी विशेष हिदायत पुलिस ने दी है. वही विशेष रूप से डायल 100 को कुछ स्थानों पर लगाएंगे.
शहर में आज से आयोजक अलग-अलग तरह के आयोजन को लेकर तैयारी कर रहे हैं. वहीं पुलिस के आला अधिकारियों ने भी नवरात्रि उत्सव में किसी तरह का कोई खलल उत्पन्न ना हो उसको लेकर नई योजना पर काम किया जाएगा.अति संवेदनशील क्षेत्रों की ड्रोन से होगी निगरानी की जाएगी. इसको लेकर सभी हिंदू संगठनों ने भी पुलिस से बात की है. पुलिस ने उन तमाम मुद्दों को लेकर गरबा आयोजकों को दिशा निर्देश दे दिया है , इसके चलते नवरात्रि उत्सव के दौरान गरबा पंडाल में किसी तरह की कोई अश्लील गीत नही बजाया जाए , साथ ही अश्लीलता से संबंधित बैनर पोस्टर भी नहीं लगाया जाए साथ ही ध्वनि प्रदूषण को लेकर भी पुलिस के द्वारा आयोजकों को विभिन्न तरह की हिदायत दी गई है, डीसीपी अमित कुमार का का कहना है की सभी आयोजकों को सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से भी सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर दिशा निर्देश दिए गए हैं, वहीं 500 पुलिस जवानों का अतिरिक्त बल शहर में इस दौरान लगाया जाएगा.
इसमें सबसे महत्वपूर्ण बात यह है की शहर के वह सभी अती संवेदनशील क्षेत्र जहां छोटे या बड़े स्तर पर गरबों का आयोजन किया जाता है, उन सभी क्षेत्रों में ड्रोन के माध्यम से सुरक्षा व्यवस्था पर निगरानी रखी जाएगी. साथ ही साथ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी विभिन्न क्षेत्रों में लगातार देर रात तक भ्रमण करते रहेंगे , इसी के साथ पंडाल में जो भी व्यक्ति आएगा उसको लेकर आईडी प्रूफ और उसकी पहचान को लेकर भी आयोजकों को विभिन्न तरह के दिशा निर्देश पुलिस के द्वारा दिए गए है. साथ ही छेड़छाड़ जैसी घटना न हो उसे लेकर भी डायल 100 तैनात की जाएंगी. कुल मिलाकर इस बार भी नवरात्रि उत्सव के दौरान पूरी तरह सतर्क रहेंगी