इजरायल में वेस्ट नाइल बुखार से मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हुई

यरूशलम, 06 जुलाई (वार्ता) इजरायल में वेस्ट नाइल बुखार से एक और व्यक्ति की मौत होने से इस प्रकोप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हो गई।

 

इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को वायरस से संक्रमण के 61 नए मामलों की भी जानकारी दी , जिससे मई की शुरुआत से देश में पाए गए कुल मामलों की संख्या बढ़कर 236 हो गई।

 

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, यह 2000 के बाद से वेस्ट नाइल बुखार के मामलों की सबसे अधिक वार्षिक संख्या है। उस दौरान इजरायल में वायरस से संक्रमण के 400 से अधिक मामलों का निदान किया गया था।

 

इस बीच, इजरायल के पर्यावरण संरक्षण मंत्रालय ने मध्य शेफ़ेला क्षेत्र में कई स्थानों पर वेस्ट नाइल वायरस से संक्रमित मच्छरों का पता लगाने की घोषणा की। मंत्रालय ने कहा कि उसने स्थानीय अधिकारियों को इस समस्या से निपटने के लिये निगरानी एवं उन्मूलन कार्यों का विस्तार करने का निर्देश दिया है और लोगों को आसपास पानी एकत्र नहीं करने का आह्वान किया है।

Next Post

मसूद पेज़ेशकियान ईरान के नौवें राष्ट्रपति चुने गए

Sat Jul 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email तेहरान, 06 जुलाई (वार्ता) ईरान के सुधारवादी नेता एवं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मसूद पेज़ेशकियान ने शुक्रवार को हुए राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की और देश के नौवें राष्ट्रपति बन गये।   ईरान के चुनाव मुख्यालय के […]

You May Like