मसूद पेज़ेशकियान ईरान के नौवें राष्ट्रपति चुने गए

तेहरान, 06 जुलाई (वार्ता) ईरान के सुधारवादी नेता एवं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मसूद पेज़ेशकियान ने शुक्रवार को हुए राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की और देश के नौवें राष्ट्रपति बन गये।

 

ईरान के चुनाव मुख्यालय के प्रवक्ता मोहसिन एस्लामी ने श्री पेजेशकियान के जीत की घोषणा की। उन्होंने बताया, “कुल 30,510,157 वोट में से श्री मसूद पेज़ेशकियान को 16,384,403 वोट मिले और उनके प्रतिद्वंदी सईद जलीली को 13,538,179 वोट मिले। श्री पेजेशकियान पेशे से हृदय के सर्जन भी हैं।”

 

श्री पेजेशकियान (69)ने पांच चार साल के कार्यकाल के लिए ईरानी संसद में सांसद के रूप में अपनी सेवा थी। वह ईरान की 10वीं संसद के उपाध्यक्ष भी रहे थे। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने तत्कालीन राष्ट्रपति मोहम्मद खातमी के प्रशासन के दौरान चार वर्षों तक ईरान के स्वास्थ्य मंत्री के रूप में अपनी सेवा दी है।

 

नव निर्वाचित राष्ट्रपति ने ने पहले ताब्रीज़ यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज के चांसलर के रूप में भी काम किया था और वर्तमान में उत्तरी ईरान के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय में अकादमिक स्टाफ के सदस्य रहे हैं। वह इससे पहले 2013 और 2021 में राष्ट्रपति पद के दौड़ में शामिल थे, लेकिन दोनों बार बढ़त बनाने में असफल रहे थे।

 

श्री पेजेशकियान राष्ट्रपति के चुनाव की दौड़ में पंजीकरण के तीसरे दिन एक जून को तेहरान के आंतरिक मंत्रालय में अपने समर्थकों के एक समूह के साथ आधिकारिक तौर पर शीर्ष कार्यकारी कार्यालय के लिए एक अभियान में शामिल हुए। प्रारंभिक चुनाव 28 जून को पूरे ईरान में चार उम्मीदवारों ने अपना भाग्य अजमाया। इसके बाद श्री पेजेशकियान और सईद जलीली ने अन्य उम्मीदवारों की तुलना में अधिक मत हासिल किये। एक सप्ताह बाद के लिए चुनाव की योजना बनाई गई क्योंकि किसी भी उम्मीदवार ने ईरान का राष्ट्रपति बनने के लिए बहुमत का आंकड़ा हासिल नहीं किया था।

Next Post

सागर जिले के बीना, मालथौन में हुई चार इंच से अधिक बारिश

Sat Jul 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सागर, 06 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के सागर जिले में बीते चौबीस घंटे के दौरान एक इंच से अधिक औसत बारिश दर्ज की गई, जबकि बीना और मालथौन में चार इंच से अधिक बारिश हुई। स्थानीय भू अभिलेख […]

You May Like