शाजापुर के मक्सी में पत्थर बाजी और फायरिंग, तनाव

दो पक्ष हुए आमने-सामने
शाजापुर: मक्सी में बुधवार को दो पक्ष आमने-सामने हो गए. इस दौरान पत्थरबाजी और फायरिंग हो गई. इस दौरान चार लोग घायल हो गए. घटना के बाद पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
जिले के मक्सी में सोमवार रात को एक ही समुदाय के दो पक्षों में हुए विवाद के बाद मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया. दो पक्षों के विवाद के बाद एक पक्ष की ओर से भाजपा ने सदस्यता अभियान के दौरान मारपीट का आरोप लगाकर एक व्यक्ति पर मक्सी थाने में मामला दर्ज हुआ था.

इसके बाद से ही मक्सी में तनाव की स्थिति बन रही थी. आज रात को दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए और पत्थरबाजी के साथ साथ फायरिंग भी हो गई. दोनों ओर से पथराव और फायरिंग में घायल चार लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में लाया गया है. घायलों में लकी, जुनैद, इकबाल और अमजद शामिल हैं. इनमें से दो की हालत गंभीर होने पर इन्दौर रेफर किया गया. पत्थरबाजी में मक्सी नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि महेन्द्र पटेल भी घायल हुए हैं. घटना की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में मक्सी में पुलिस बल तैनात किया गया है.

Next Post

बाहरी प्रसाद पर प्रबंध समिति में होगी चर्चा

Thu Sep 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email दुकानों से आई मिठाई घोल रही कड़वाहट, प्रसाद में अब ड्राई फ्रूट्स की आहट बाहर से खरीद कर मंदिर में लाई गई भोग सामग्री पर मंदिर समिति लगाएगी प्रतिबंध मंदिर की शुद्धता से नहीं होगा किसी प्रकार […]

You May Like