कोलकत्ता में चिकित्सा छात्रों पर हमला के विरोध में दिया धरना
सिंगरौली :पश्चिम बंगाल के कलकत्ता के चिकित्सा छात्रा पर पुलिस की मौजूदगी में गुण्डों द्वारा किये गये हमला के विरोध में जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेन्टर बैढ़न के चिकित्सकों ने आज दिन शुक्रवार की दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक यानी एक घण्टे समय तक ओपीडी बन्द कर धरने पर बैठ गए।गौरतलब है कि कलकत्ता के एक टे्रनी महिला चिकित्सक के साथ दरिन्दों ने दुराचार करते हुये बेरहमी तरीके से मारपीट कर मौत की नींद सुला दिया।
वही गत दिवस 14 अगस्त की रात कलकत्ता के चिकित्सा छात्रों पर पुलिस की मौजूदगी में गुण्डों द्वारा हमला किया गया। उक्त घटना के बाद इण्डिया मेडिकल एशोसिएशन के प्रांताध्यक्ष के आह्वान पर सिंगरौली के चिकित्सक भी दोपहर में एक घण्टे तक हड़ताल पर रहे हैं। वही जिले के सभी चिकित्सक कल शनिवार सुबह 6 बजे से रविवार की सुबह 6 बजे तक हड़ताल पर रहेंगे। उक्त संघ के प्रदेश सचिव ने पत्र के माध्यम से चिकित्सकों को अवगत कराया है।