नगर निगम को सस्टेनेबिलिटी क्रूसेडर अवॉर्ड

नारायण मूर्ति ने किया सम्मानित

इंदौर: शहर में स्वच्छता ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के तहत नगर निगम को आज प्रतिष्ठित सस्टेनेबिलिटी क्रूसेडर अवॉर्ड दिया गया. उक्त अवार्ड ग्रीन गवर्नेंस श्रेणी में जे. पी. श्रॉफ फाउंडेशन द्वारा प्रति वर्ष दिया जाता है.नगर निगम की ओर से उपायुक्त शैलेश अवस्थी ने पुणे में आयोजित समारोह में उक्त सम्मान प्राप्त किया है. निगम को यह अवार्ड इंदौर की स्वच्छता, अपशिष्ट प्रबंधन और स्थिरता (वेस्ट मैनेजमेंट सस्टेनेबिलिटी) के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए दिया गया.

अवार्ड समारोह में मुख्य अतिथि नारायण मूर्ति के साथ कार्यक्रम में देशभर के प्रमुख विशेषज्ञ और गणमान्य लोग उपस्थित थे. पुरस्कार मिलने पर आयुक्त शिवम वर्मा ने कहा कि यह सम्मान नगर निगम के कर्मचारी और नागरिकों की मेहनत और समर्पण का परिणाम है. यह हमें भविष्य में और बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित करता रहेगा.

नगर निगम के कार्यों की सराहना
जूरी चेयरमैन डॉ. आर. ए. माशेलकर ने इस अवसर पर कहा कि इंदौर नगर निगम ने सतत विकास और स्वच्छता के क्षेत्र में जो प्रयास किए हैं, वे पूरे देश के लिए अनुकरणीय हैं. यह पुरस्कार उनके समर्पण और कार्यशैली की सराहना है. पुरस्कार जूरी के प्रमुख सदस्यों में प्रदीप भार्गव (चेयरमैन, एम ई सी एफ), आशीष गायकवाड़ (एमडी, हनीवेल), और डॉ. गणेश नटराजन (चेयरमैन, 5 एफ वर्ल्ड) शामिल थे.

Next Post

खजराना ब्रिज की दूसरी भुजा से भी यातायात शुरू

Sun Dec 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email डेढ़ लाख वाहन चालकों की राह आसान इंदौर: आईडीए द्वारा खजराना फ्लाईओवर ब्रिज की दूसरी भुजा से भी यातायात शुरू हो गया. आईडीए ने बिना किसी औपचारिक कार्यक्रम के 1.5 लाख वाहन चालकों के सफर को आसान […]

You May Like

मनोरंजन